Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार किया गया और सात महिला नेताओं ने मंत्री के रूप में शपथ लिया. मोदी सरकार में अब नारी शक्ति की बड़ी उपस्थिति होगी और मंत्रिपरिषद में महिलाओं की कुल संख्या अब बढ़कर 11 हो गई है.
मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई. इनमें अनुप्रिया को छोड़कर सभी छह नेता पहली बार केंद्रीय मंत्री बनी हैं.
VIDEO
इन सात महिला मंत्रियों के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और रेणुका सिंह सरूता पहले से ही मंत्रिपरिषद में शामिल हैं. वहीं बुथवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने इस्तीफा दिया था. मंत्रिपरिषद विस्तार से पहले जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया उनमें वह भी शामिल थीं।
निर्मला सीतारमण- वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स
स्मृति ईरानी- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
साध्वी निरंजन ज्योति - उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री, और ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री
अनुप्रिया सिंह पटेल - वाणिज्य मंत्रालय में राज्य मंत्री
शोभा करंदलाजे - कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
मीनाक्षी लेखी - विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री
दर्शना विक्रम जरदोश- कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री
रेणुका सिंह सरुता - जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री
अन्नपूर्णा देवी - शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
प्रतिमा भौमिक - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
डॉ. भारती प्रवीण पवार - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
लाइव टीवी