मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा पर NCW ने पहले ही मांगी थी जानकारी, लेकिन अधिकारी रहे चुप
Advertisement
trendingNow11789353

मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा पर NCW ने पहले ही मांगी थी जानकारी, लेकिन अधिकारी रहे चुप

Women-related violence: एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा कि उन्हें महिलाओं के मुद्दों के संबंध में अन्य शिकायतें मिली हैं और इसके लिए उन्होंने मणिपुर में अधिकारियों से तीन बार संपर्क किया था लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा पर NCW ने पहले ही मांगी थी जानकारी, लेकिन अधिकारी रहे चुप

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई प्रताड़ना को लेकर पहले ही तीन बार जानकारी मांगी गई लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी नहीं बताया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पिछले तीन महीनों में मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को लेकर तीन बार अधिकारियों से संपर्क किया लेकिन उनसे कोई जवाब नहीं मिला.

वह मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों का जवाब दे रही थीं, जिनमें दावा किया गया था कि आयोग को 12 जून को जातीय हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने की घटना के बारे में शिकायत मिली थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. चार मई का वीडियो 19 जुलाई को ऑनलाइन सामने आया.

शर्मा ने घटना की कोई सूचना मिलने से इनकार किया और कहा कि वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने शुक्रवार को घटना का स्वत: संज्ञान लिया और अधिकारियों से मामले पर स्पष्टीकरण मांगा. एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने हालांकि कहा कि उन्हें महिलाओं के मुद्दों के संबंध में अन्य शिकायतें मिली हैं और इसके लिए उन्होंने मणिपुर में अधिकारियों से तीन बार संपर्क किया था लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

उन्होंने राज्य के अधिकारियों को भेजे गए पत्र भी साझा किए. शर्मा ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की शिकायतों पर उन्हें पत्र लिखा था. शर्मा ने कहा, “हमें प्रामाणिकता की पुष्टि करनी थी, और यह भी कि शिकायतें मणिपुर से नहीं थीं, कुछ तो भारत से भी नहीं थीं. हमने अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन जब कल (महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने का) वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ तो हमने स्वत: संज्ञान लिया.”

यह पत्र 18 मई, 29 मई और 19 जून को लिखे गए थे. बुधवार को चार मई का वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया, जिसमें विरोधी समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के पुरुषों के एक समूह द्वारा निर्वस्त्र कर परेड कराते दिखाया गया है.

26 सेकेंड का यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर आया. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार रात को बताया कि इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news