World's Largest Building: भारत ने तोड़ा चीन-अमेरिका का घमंड, बना डाली दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग; शान देखकर घूम जाएगा सिर
Advertisement
trendingNow11790124

World's Largest Building: भारत ने तोड़ा चीन-अमेरिका का घमंड, बना डाली दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग; शान देखकर घूम जाएगा सिर

World's Largest Office Building: क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग कहां है? यह अमेरिका, चीन, यूरोप या अरब देशों में नहीं बल्कि भारत में है. इस इमारत का हाल में निर्माण किया गया है, जिसे भारत की बढ़ती ताकत का प्रतीक माना जा रहा है. 

 World's Largest Building: भारत ने तोड़ा चीन-अमेरिका का घमंड, बना डाली दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग; शान देखकर घूम जाएगा सिर

World and India Largest Office Building: आजकल दुनिया में ऊंची और विशालकाय इमारतें बनाने का चलन बढ़ रहा है. इस तरह की इमारतों के मामले में आमतौर पर अमेरिका, यूरोप, चीन या अरब देशों का नाम सामने आता है. दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग की बात की जाए तो अब तक अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की इमारत पेंटागन बिल्डिंग का ही नाम लिया जाता है लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है. खास बात ये है कि यह रिकॉर्ड किसी और ने नहीं बल्कि भारत ने तोड़ा है. जी हां, आपने सही पढ़ा है. भारत ने ही दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

तोड़ दिया पेटागन बिल्डिंग का रिकॉर्ड

सबसे पहले हम आपको अब तक दुनिया की सबसे बड़ी इमारत रही पेंटागन बिल्डिंग (World's Largest Office Building) की खासियतों के बारे में बताते हैं. उसके बाद आपको भारतीय बिल्डिंग के बारे में बताएंगे. पेंटागन बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 1943 में अमेरिका के शहर 'एर्लिंगटन' में हुआ था. इस इमारत का फ्लोर एरिया 62 लाख 30 हजार वर्ग फुट है, जबकि इसकी ऊंचाई 23.5 मीटर है. इस ऑफिस बिल्डिंग में एक साथ 2600 लोग काम कर सकते हैं. 

दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग

अब आपको भारत में बनकर तैयार हुई दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग (World's Largest Office Building) के बारे में बताते हैं. यह बिल्डिंग हीरा निर्माण के लिए प्रसिद्ध गुजरात के सूरत शहर में बनाई गई है. इस इमारत का नाम 'डायमंड बोर्स' (Diamond Bourse Building) रखा गया है. इस बिल्डिंग का एरिया 67 लाख वर्गफुट है. यह बिल्डिंग 15 मंजिल ऊंची है, जिसमें 9 आयताकार इमारतें आसपास बनी हैं. 

एक साथ बैठ सकते हैं 2600 कर्मचारी

इस बिल्डिंग (World's Largest Office Building) में भी 2600 कर्मचारी एक साथ काम कर सकते हैं. इस बिल्डिंग में हीरा निर्माण से जुड़े कारोबारी, पॉलिशर्स और कटर्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. शानदार नक्काशी के साथ तैयार की गई इस बिल्डिंग में अब वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news