World Water Day: जो पानी आप पी रहे हैं वो कितना साफ? जानें चौंकाने वाले आंकड़े
topStories1hindi1621910

World Water Day: जो पानी आप पी रहे हैं वो कितना साफ? जानें चौंकाने वाले आंकड़े

World Water Day Report: संयुक्त राष्ट्र की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 26% लोगों को साफ पानी नसीब नहीं है. दुनिया के 46% लोगों को सैनिटेशन के लिए पानी नहीं मिल पाता.

World Water Day: जो पानी आप पी रहे हैं वो कितना साफ? जानें चौंकाने वाले आंकड़े

World Water Day: पानी एक ऐसी चीज है, जो हमें कुदरत से मिलती है. हम पैसे देकर पानी खरीद तो सकते हैं, लेकिन पानी का निर्माण नहीं कर सकते. और यही बात हम सबको समझने की जरुरत है, क्योंकि जिस तेजी से दुनिया पानी की खपत कर रही है और धरती सूख रही है, जल्द ही हम प्यासे होंगे और हममें से बहुत लोगों को दो बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा. संयुक्त राष्ट्र की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, धरती तेजी से सूख रही है और अरबों लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. विश्व जल दिवस पर हम आपको पानी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले आंकड़े बता रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news