बिहार में गरजे CM योगी- 'हमने जनता का भी काम किया और राम का भी'
Advertisement

बिहार में गरजे CM योगी- 'हमने जनता का भी काम किया और राम का भी'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (Star Campaigner Yogi Adityanath) भी बिहार चुनावी रण में उतर गए. उन्होंने यहां कहा कि बीजेपी विकास के कार्यो में कोई भेदभाव नहीं करती है.

तस्वीर: ट्विटर/योगी आदित्यनाथ

भभुआ (बिहार): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (Star Campaigner Yogi Adityanath) भी बिहार चुनावी रण में उतर गए. उन्होंने यहां कहा कि बीजेपी विकास के कार्यो में कोई भेदभाव नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हमने जनता का भी काम किया है और राम का भी काम किया है.

  1. हमने विकास में भेदभाव नहीं किया: योगी आदित्यनाथ
  2. हमने जनता का भी काम किया, राम का भी काम किया: योगी
  3. विपक्षी पार्टियों पर बोला करारा हमला

कैमूर के रामगढ़ में चुनावी सभा को किया संबोधित
कैमूर के रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर करारा सियासी हमला बोलते हुए कहा कि उनकी मानसिकता देश के विघटन की ओर ले जाने की है जबकि हमारी मानसिकता एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की है. उन्होंने कहा कि हमलोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, वे लोग एक परिवार की बात करते हैं.

कांग्रेस से एजेंडे में नहीं थे गरीब और किसान
उन्होंने कहा, कांग्रेस को देश में सबसे ज्यादा समय मिला, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया. कारण उनके एजेंडा में ना गरीब थे और न किसान थे. उनके यहां केवल परिवारवाद था. राजद के भी पोस्टर में चार लोगों के अलावा किसी की तस्वीर नहीं दिखती. जब वे पोस्टर में ही स्थान नहीं दे सकते तो सत्ता में क्या देंगे? योगी ने भाजपा को वादा पूरा करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि हमने जनता का भी काम किया और राम का भी काम किया.

बिहार के विकास में जुटे हैं नीतीश कुमार: योगी
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में विकास कर रही है जबकि नीतीश कुमार बिहार के विकास में लगे हैं. हमने विकास में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया. हमारा वादा था कि पाकिस्तान में घुसककर आतंकी मारेंगे और मारा. भागवान राममंदिर बनाएंगें। कर दिया न पूरा. अब तो कोई नहीं कहा सकता भाजपा ने वादाखिलाफी की. भाजपा नेता ने कोरोना काल में किए गए कार्यो की भी चर्चा की.

Trending news