Trending Photos
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार 25 मार्च को शपथ लेंगे. 25 मार्च को शाम 4 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी समेत विपक्षी नेताओं को भी न्योता दिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलावा भेजा जाएगा. इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शपथ ग्रहण में आने के लिए बुलावा भेजे जाने की उम्मीद है.
सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में 45 हजार लोग शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए 200 VVIP अतिथियों की लिस्ट तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files को लेकर भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- फिल्म में गलत तथ्य दिखाए
योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम को पहले इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था.
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के सहारे बीजेपी 2024 लोक सभा चुनाव को भी साधने की तैयारी में है. BJP 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऐसे नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहती है जिनके जरिए तमाम मतदाताओं को साधा जा सके और लोक सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल की जा सके. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार 403 सदस्यीय विधानसभा में 255 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी है.
ऐसे में सभी की निगाहें योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य की ओर टिकी हैं. वे सिराथू विधान सभा से चुनाव लड़े थे लेकिन वो चुनाव हार गए. अब सभी की दिलचस्पी यह जानने में है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में वो कौन सा पद संभालेंगे.
LIVE TV