Nirmala Sitharaman Attacks Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा के पप्पू कौन है वाले बयान पर निर्मला का पलटवार, बोलीं- बंगाल में मिलेगा
Advertisement
trendingNow11486137

Nirmala Sitharaman Attacks Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा के पप्पू कौन है वाले बयान पर निर्मला का पलटवार, बोलीं- बंगाल में मिलेगा

Loksabha Winter Session: सीतारमण ने कहा, लेकिन इससे ज्यादा तो बुरा ये है कि माचिस किसके हाथ में है. मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहती क्योंकि वह अपने सवालों को और तीखा करना चाहती हैं. लोकतंत्र में जनता नेताओं को चुनती है. लोगों को यह कहकर कमजोर मत कीजिए कि उन्हें सत्ता किसने दी है.

Nirmala Sitharaman Attacks Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा के पप्पू कौन है वाले बयान पर निर्मला का पलटवार, बोलीं- बंगाल में मिलेगा

Mahua Moitra Attacks Modi Govt: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के बीच संसद में वार-पलटवार का दौर देखने को मिला. निर्मला सीतारमण ने मोइत्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि 'पप्पू' को खोजने के लिए उन्हें अपने घर का बैकयार्ड देखना चाहिए. लोकसभा में महुआ मोइत्रा ने आर्थिक संकेतकों और अर्थव्यवस्था को संभालने के सरकार के तौर-तरीकों को लेकर मंगलवार को निशाना साधते हुए सवाल किया था कि अब 'असली पप्पू' कौन है. इसी पर अब निर्मला का जवाब आया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में केंद्र सरकार की स्कीमों का बॉयकॉट किया गया. 

निर्मला सीतारमण ने कहा, महुआ मोइत्रा ने सवाल उठाया कि पप्पू कौन है, पप्पू कहां है. उनको अपने घर का बैकयार्ड देखना चाहिए और उनको पप्पू पश्चिम बंगाल में मिल जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा, मैक्रो-इकोनॉमिक्स की बुनियादी बातों पर सवाल उठाए गए. इसमें कोई शक नहीं कि ऐसी शानदार योजनाओं से आम आदमी को फायदा पहुंचा है. लेकिन बंगाल ने उनको लागू नहीं किया. आपको कहीं और पप्पू को खोजने की जरूरत नहीं है. 

सीतारमण ने कहा, लेकिन इससे ज्यादा तो बुरा ये है कि माचिस किसके हाथ में है. मैं इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहती क्योंकि वह अपने सवालों को और तीखा करना चाहती हैं. लोकतंत्र में जनता नेताओं को चुनती है. लोगों को यह कहकर कमजोर मत कीजिए कि उन्हें सत्ता किसने दी है.

इससे पहले महुआ मोइत्रा ने दावा किया था कि विरोधी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी को इस्तेमाल किया जा रहा है. यह बताना चाहिए कि ईडी के मामलों में दोषसिद्धि का प्रतिशत क्या है? क्या सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए इस एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है? असली पप्पू कौन है? 

सीतारमण ने मोइत्रा पर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी को गुजरात में शानदार जीत मिली है और कितनी आसानी से सरकार बन गई. अब इसकी बंगाल के चुनावों से तुलना करिए. सवाल यह है कि वहां माचिस का इस्तेमाल कैसे और कौन करता था? जब माचिस हमारे हाथ में थी तो हमने उज्ज्वला, उजाला, पीएम किसान योजना, स्वच्छ भारत अभियान दिया. आपके हाथों में माचिस ने हमारे (भाजपा) कार्यकर्ताओं के साथ लूटपाट, बलात्कार किया. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news