Agneepath Scheme protest: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' भर्ती योजना के खिलाफ कई जगह विरोध देखने को मिल रहा है. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने नारेबाजी की और सड़का भी जाम कर दिया.
Trending Photos
UP Agneepath Scheme protest: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' भर्ती योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. गुस्साए छात्रों ने बुलंदशहर में जीटी रोड को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.
योजना को वापस लेने की मांग
इस दौरान छात्रों ने इस योजना को वापस लेने की मांग भी की. नाकाबंदी हटाने के लिए प्रदर्शनकारियों को मनाने में जिलाधिकारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.
योजना के खिलाफ नारेबाजी
गोंडा से भी विरोध प्रदर्शन की घटना सामने आई. यहां छात्रों ने हाथ में तख्तियां लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की. इसी तरह उन्नाव में भी छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती शॉर्ट टर्म के बजाय पारंपरिक तरीके से की जाए.
एक्सप्रेसवे जाम
वहीं, सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती के लिए सरकार की नई योजना अग्निपथ योजना के विरोध में सेना में भर्ती चाहने वाले सैकड़ों युवाओं ने गुरुग्राम के बिलासपुर इलाके में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध कर दिया. एक्सप्रेस-वे पर कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही. विरोध कर रहे उम्मीदवारों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नई योजना को वापस लेने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः Maharashtra: पुलिस ने चूहों के पास से किया 10 तोला सोना बरामद, जानें क्या है मामला
उम्मीदवारों का हित बाधित
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार को चार साल की योजना को वापस लेना चाहिए. यह नई योजना राष्ट्र की सेवा के लिए सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के हितों को बाधित करेगी.
LIVE TV