Maharashtra: पुलिस ने चूहों के पास से किया 10 तोला सोना बरामद, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow11221818

Maharashtra: पुलिस ने चूहों के पास से किया 10 तोला सोना बरामद, जानें क्या है मामला

Gokuldham Colony: मुंबई के गोकुलधाम कॉलोनी के पास एक नाले में चूहों के चंगुल से 5 लाख रुपये कीमत का 10 तोला सोना बरामद किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी में जब घटना को देखा तो हैरान रह गई. 

 

फाइल फोटो

Gold Recovered from Rats: मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रकात घरगे ने कहा कि एक महिला बैंक में आभूषण जमा करने जा रही था. इस दौरान महिला ने आभूषणों को रोटी समझकर सड़क पर बच्चों को दे दिया. बच्चों ने भी कचरा समझकर जुलरी को कूड़े के ढेर में फेंक दिया.

बच्चे को दिया सामान

जानकारी के अनुसार, आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपये है. दरसअल यह मामला तब सामने आया, जब दिंडोशी पुलिस स्टेशन के हद में आरे कॉलोनी इलाके में रहने वाली एक महिला बेटी की शादी के कर्ज को चुकता करने के लिए घर में रखे 10 तोले सोने के गहने बैंक में गिरवी रखने जा रही थी.

बच्चे को दी थैली

रास्ते में जाते समय महिला को एक बच्चा दिखाई दिया. उसने अपने पास थैली में रखे हुए कुछ वड़ापाव उस बच्चे को दे दिए. बैंक पहुंचने पर पता चला कि वह जिस वडापाव की थैली को बच्चे को दे आई है, उसी में सोने के गहने भी रखे हुए थे.

ये भी पढ़ेंः Mamata Banerjee: BJP विधायक ने लगाया ममता बनर्जी पर आरोप, कहा- क्या फर्जी डिग्री के साथ बनेंगी चांसलर

सीसीटीवी से मामला आया सामने

उन्होंने कहा कि इसके बाद जब मामला पुलिस के पास आया तो टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें देखा कि कुछ चूहे कचरे के ढेर से सोने के बैग को गटर में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सारा आभूषणों  को बरामद कर लिया. पुलिस ने सभी आभूषण महिला को सौंप दिया है. 
LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news