मुंबई हादसा : KEM अस्पताल की अपील, पर्याप्त ब्लड जमा हुआ, अभी हॉस्पिटल न आएं
Advertisement
trendingNow1343844

मुंबई हादसा : KEM अस्पताल की अपील, पर्याप्त ब्लड जमा हुआ, अभी हॉस्पिटल न आएं

अस्पताल की ओर से कहा गया है कि वहां पर पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध हो गया है. अभी लोगों को ब्लड देने के लिए अस्पताल आने की जरूरत नहीं है.

मुंबई हादसा : KEM अस्पताल की अपील, पर्याप्त ब्लड जमा हुआ, अभी हॉस्पिटल न आएं

मुंबई : मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में घायल हुए करीब 32 लोगों को केईएम अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें से 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दर्दनाक हादसे के शिकार हुए लोगों में से कई को ब्लड की जरूरत है. पहले कहा गया कि यहां पर ब्लड की जरूरत है. लेकिन अब अस्पताल की ओर से कहा गया है कि वहां पर पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध हो गया है. अभी लोगों को ब्लड देने के लिए अस्पताल आने की जरूरत नहीं है. पहले अस्पताल की ओर से कहा गया था कि उसे मुख्य रूप से A-ve, B-ve, AB-ve और O-ve ब्लड की जरूरत है.

  1. हादसे में अभी तक 22 लोगों की मौत, 32 घायल
  2. घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 5-5 लाख
  3. राष्ट्रपति और पीएम ने हादसे पर गहरा दुख जताया

आप केईएम अस्पताल के हेल्पलाइन 022- 24107000, 022-24136051, 022-24107020, 022-24131419 पर संपर्क कर सकते हैं.

  • केईएम आप वाडिया और ग्लोबल अस्पताल में भी ब्लड डोनेट कर सकते हैं.
  • कोई बीमार है तो केईएम अस्पताल के अलावा दूसरे अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे.
  • जिन लोगों को एलफिंस्टन जाना है वो लोअर परेल या दादर स्टेशन पर उतरें.
  • परेल ईस्ट में ट्रैफिक बहुत ज्यादा है, अभी इस रास्ते पर जाने से बचें तो बेहतर होगा.

वेस्टर्न रेलवे के कंट्रोल रूम का नंबर

  • 022-23081725, 022- 23635959, 022-23017379
  • Mumbai railway control room: 022-23081725
  • Traffic helpline WhatsApp no: 8454999999

यह भी पढ़ें : LIVE, मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 27 की मौत

वेस्टर्न रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर हादसे की जांच करेंगे. इससे पहले हादसे में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने संवेदना व्यक्त की. प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए कहा था. वहीं राज्य सरकार की तरफ से हादसे में मारे गए लोगों के लिए 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण फुटओवर ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी. हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. मुंबई में 10.20 बजे बारिश शुरू हुई, जिसके बाद बारिश से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच फुटओवर ब्रिज टूटने की अफवाह फैल गई.

यह भी पढ़ें : एलफिंस्‍टन ने दिलाई इलाहाबाद रेलवे स्‍टेशन के दर्दनाक हादसे की याद

इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. घायलों को नजदीकी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक चश्मदीद के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ इसलिए कोई कुछ समझ नहीं पाया. मुश्किल से 10-15 मिनट में ही इतना बड़ा हादसा हो गया. भगदड़ मचने के बाद कई औरतें बेहोश हो गईं. आपको बता दें कि इस स्टेशन पर तीन फुटओवर ब्रिज हैं, जिनमें से ये काफी पुराना ब्रिज है जिस पर हादसा हुआ.

Trending news