ZEE जानकारी: जानिए, कंधार कांड की पूरी कहानी, जब 'परिवारवाद' से 'हाईजैक' हुआ राष्ट्रवाद
topStories1hindi617638

ZEE जानकारी: जानिए, कंधार कांड की पूरी कहानी, जब 'परिवारवाद' से 'हाईजैक' हुआ राष्ट्रवाद

20 साल पहले IC-814 के यात्रियों की रिहाई के बदले, भारत को मसूद अज़हर सहित तीन आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा था. और तब से लेकर आज तक भारत को एक देश के तौर पर उस कमज़ोरी का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है.

 ZEE जानकारी: जानिए, कंधार कांड की पूरी कहानी, जब 'परिवारवाद' से 'हाईजैक' हुआ राष्ट्रवाद

20 साल पहले IC-814 के यात्रियों की रिहाई के बदले, भारत को मसूद अज़हर सहित तीन आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा था. और तब से लेकर आज तक भारत को एक देश के तौर पर उस कमज़ोरी का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है. आज हमने Zee News की लाइब्रेरी से 20 साल पुरानी वो तस्वीरें भी निकाली हैं, जब जनता के दबाव, उनके गुस्से और आक्रोश के सामने भारत की सरकार को झुकना पड़ा था. लेकिन देश के आम नागरिकों की बात करने से पहले, ज़रा देश के सैनिकों और उनके परिवार की बात कर लेते हैं. इससे आपको ये समझ में आएगा, एक साधारण नागरिक और एक सैनिक के परिवार की सहनशक्ति में कितना बड़ा फर्क है ?


लाइव टीवी

Trending news