Zee जानकारी: जनसंख्या के मामले में 2024 के बाद चीन को पीछे छोड़ देगा भारत!
Advertisement

Zee जानकारी: जनसंख्या के मामले में 2024 के बाद चीन को पीछे छोड़ देगा भारत!

Zee जानकारी: जनसंख्या के मामले में 2024 के बाद चीन को पीछे छोड़ देगा भारत!

* संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक 2024 तक चीन और भारत. दोनों की आबादी करीब 1 अरब 44 करोड़ होगी. और इसके बाद भारत चीन को पीछे छोड़ देगा.

* United Nations के मुताबिक चीन की मौजूदा आबादी 1 अरब 41 करोड़ है, जबकि भारत में 1 अरब 34 करोड़ लोग रहते हैं। इन दोनों देशों में पूरी दुनिया के 37% प्रतिशत लोग रहते हैं. 

* भारत की आबादी 2030 तक डेढ़ अरब और 2050 तक 1 अरब 66 करोड़ हो जाएगी. जबकि 2030 के बाद चीन की आबादी के घटने लगेगी. 

* ये भी अनुमान है कि 2050 के बाद भारत की जनसंख्या घटनी शुरू होगी और वर्ष 2100 में भारत की जनसंख्या 1 अरब 51 करोड़ होगी, लेकिन उस वक्त भी भारत ही दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश होगा.

* रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि दुनिया की आबादी किस अनुपात में बढ़ेगी. अभी पूरी दुनिया की जनसंख्या 760 करोड़ है. और ऐसा अनुमान है कि 2030 तक दुनिया की आबादी 860 करोड़ हो जाएगी.

* जनसंख्या को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि ये एक दोधारी तलवार है. और बढ़ती हुई जनसंख्या दुनिया का सबसे बड़ा विरोधाभास है. जनसंख्या बढ़ने का एक अर्थ ये है कि इंसान ने मृत्यु को हराने की कोशिश की है और पीछे धकेल दिया है. लेकिन इसका दूसरा पहलू ये है कि दुनिया के करीब 71 करोड़ लोगों को पर्याप्त भोजन नहीं मिलता.

* अब आपको ये बताते हैं कि जनसंख्या ज़्यादा होने की वजह से दुनिया में कितनी नाइंसाफी है? 

* दुनिया में प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो हर व्यक्ति की औसत आय 99 हज़ार रुपये प्रति महीना है. लेकिन दुनिया में 120 करोड़ लोग ऐसे हैं जो प्रति दिन 1 डॉलर से भी कम यानी साढ़े 64 रुपये से भी कम कमाते हैं. जबकि दुनिया भर में 180 करोड़ लोगों की कमाई 130 रुपये प्रतिदिन से भी कम है

* सिर्फ 62 अमीर लोगों के पास पूरी दुनिया भर के 50 प्रतिशत गरीबों से ज्यादा संपत्ति है. 

* दुनिया भर में खाने पीने और सेवाओं से जुड़े जितने संसाधन उपलब्ध हैं. उनमें से 86% का इस्तेमाल दुनिया के सिर्फ 1.3%लोग करते हैं. यानी दुनिया के 99 प्रतिशत लोगों के पास खाने पीने के सिर्फ 14 प्रतिशत संसाधन मौजूद हैं.

* दुनिया में उपलब्ध कुल ऊर्जा यानी Energy का 58 प्रतिशत हिस्सा दुनिया के 5 प्रतिशत लोगों के घर रौशन करने में खर्च हो जाता है. 

* दुनिया में 34 हज़ार लोग हर साल किसी ना किसी वजह से पलायन करने पर मजबूर होते हैं.

* United Nations के एक आंकड़े के मुताबिक दुनिया भर में साढ़े 6 करोड़ लोग शरणार्थी हैं.

* दुनिया भर में 6 करोड़ 20 लाख लड़कियों की पढ़ाई हर साल छुड़वा दी जाती है.

* जबकि विकासशील देशों की 11 करोड़ लड़कियां 5वीं क्लास से आगे नहीं पढ़ पाती हैं।

* दुनिया भर के विकासशील देशों में हर रोज़ करीब 47 हज़ार लड़कियों की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में ही कर दी जाती है. 

* पूरी दुनिया में बहुत बड़ी आबादी की पहुंच अब भी बुनियादी संसाधनों तक नहीं है.  

* दुनिया के करीब 66 करोड़ लोगों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध नहीं होता है.

* आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में अब भी 200 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी पहुंच शौचालय तक नहीं है. 

* पानी की कमी की वजह से पूरी दुनिया में हर साल करीब 1 करोड़ 20 लाख लोगों की मौत हो जाती है.

Boris Becker....
* 49 साल के Boris Becker को निजी बैंकर्स की एक Firm को भारी रकम चुकानी थी.

* Becker ने वर्ष 2015 में एक Bank से क़रीब साढ़े 24 करोड़ रुपये का कर्ज़ लिया था. लेकिन, दो वर्ष बीत जाने के बावजूद Boris Becker वो.. कर्ज़ नहीं चुका पाए. इसके बाद Bank ने, London की Bankruptcy Court में, Becker के ख़िलाफ केस दायर कर दिया.

* मामले की सुनवाई के दौरान, London की अदालत ने ये पाया, कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं हैं, कि Boris Becker ये रकम चुका पाएंगे. अदालत की रजिस्ट्रार ने ये भी कहा, कि उन्हें इस बात का "खेद" है, कि Becker पैसा नहीं लौटा पाएंगे. सुनवाई के दौरान Boris Becker मौजूद नहीं थे. लेकिन उन्होंने एक बयान जारी करके कोर्ट के फैसले पर निराशा जताई है.

* Becker के वकीलों ने सुनवाई को 28 दिन तक टालने की अपील की थी. लेकिन रजिस्ट्रार ने उनकी अपील स्वीकार नहीं की. और कहा, कि ये कोई आम बात नहीं है, कि एक पेशेवर व्यक्ति, अक्तूबर 2015 से कर्ज़ ना लौटा पा रहा हो.

* वर्ष 1985 में पहली बार Wimbledon Championship जीतने वाले Boris Becker, वर्ष 1999 में Retire हुए थे. लेकिन Retirement से पहले उन्होंने 6 Grand Slam Title जीते.

* इसके अलावा उन्होंने 1992 में हुए Olympics के Men's Doubles में Gold Medal भी जीता.

* कुल मिलाकर 15 साल के अपने करियर में Boris Becker ने 49 खिताब जीते.

* और इस दौरान उन्होंने 132 करोड़ रुपये से ज़्यादा का Prize Money हासिल किया. इसके अलावा Sponsorship से भी उन्होंने करोड़ों रुपये की कमाई की.

* आपको शायद इस बात की जानकारी ना हो...कि टेनिस की दुनिया में Boris Becker दुनिया के Fifth Highest Earner हैं. यानी कमाई के मामले में वो पांचवें नंबर पर रहे हैं.

* Retirement के बाद Becker ने वर्ष 2003 से वर्ष 2014 तक BBC के साथ Commentator के तौर पर काम किया.

* इसके अलावा 2014 में वो सर्बिया के Tennis खिलाड़ी, नोवाक जोकोविच के Coach बने। और उन्हें 6 Grand Slam Titles जिताने में मदद की। हालांकि, वर्ष 2016 में एक कोच के तौर पर वो जोकोविच से अलग हो गए।

* Boris Becker की बर्बादी की एक नहीं बल्कि कई सारी वजहें हैं. उन्होंने जिस भी कारोबार में हाथ लगाया. उनमें से ज़्यादातर में वो Flop साबित हुए और उन्हें भारी नुकसान हुआ. Becker को Gambling का भी शौक था.

* इसके अलावा Paternity Suits...और Divorce Settlement में भी उन्हें करोड़ों रुपये खर्च करने पड़े।

* वर्ष 2001 में अपनी पहली पत्नी से Divorce और Paternity Settlements के लिए Becker को...20 मिलियन पाउंड यानी 163 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च करने पड़े।

इसके अलावा वर्ष 2002 में Becker पर Tax चोरी करने के आरोप में 20 करोड़ रुपये से ज़्यादा का जुर्माना लगाया गया था

* वर्ष 2012 में स्पेन की एक कोर्ट ने Majorca Island पर बने Becker के घर को नीलाम करने का आदेश दिया था। क्योंकि, वो 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा के कर्ज़ में दबे हुए थे। और उन्होंने वो रकम वहां की एक स्थानीय Company को नहीं चुकाई थी।

* इसके अलावा स्पेन के ही पाल्मा शहर में एक Civil Court ने Becker को 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा का Fine भरने को कहा था। क्योंकि उन्होंने वहां की स्थानीय Building Firm को, अपने घर में हुए लकड़ी के काम, बिजली की फिटिंग, Plumbing और कई दूसरी चीज़ों का Bill नहीं दिया था।

मोबाइल फोन....
* भारत के लोग एक हफ़्ते में कम से कम 26 घंटे का समय अपने मोबाइल फोन पर बिताते हैं.

* इन 26 घंटों में से 45 प्रतिशत समय मनोरंजन पर खर्च होता है.

* 34 फीसदी समय सोशल मीडिया पर या फिर Message भेजने और पढ़ने पर खर्च होता हैं.

* 2 प्रतिशत समय ख़बरें पढ़ने या देखने पर खर्च होता है

* 4 प्रतिशत समय खरीददारी पर और 2 प्रतिशत समय Finance से जुड़े काम करने में खर्च होता है.

* इसके अलावा बचा हुआ 13 प्रतिशत समय अन्य कामों पर खर्च होता है.

Howitzer तोप...
* ये तोप HIGH और Low Elevation पर फायर कर सकती है यानी दुश्मन ऊंचे पहाड़ पर हो या सामने, उसका नष्ट होना तय है. 

* High Elevation पर जब ये तोप 70 डिग्री से ज़्यादा के Angle पर फायर करेगी तो इसकी रेंज 30 से 40 किलोमीटर होगी.

* ये तोप वज़न में काफ़ी हल्की हैं. इसका वज़न करीब 4.4 टन है जो बोफोर्स तोप की तुलना में आधे से भी कम है. 

* बोफोर्स तोप का वज़न करीब 11 टन होता है और उसका ट्रांसपोर्ट काफ़ी मुश्किल होता है.

* Howitzer तोप को बनाने में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है और इसकी बैरल स्टील से बनी है.

* वज़न में हल्की होने की वजह इसे भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से लटका कर युद्ध क्षेत्र में आसानी से ले जाया सकता है.

* हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में इस तोप को बहुत कम वक्त में और मनचाहे मोर्चे पर तैनात किया जा सकता है.

* भारत ने अमेरिका से कुल 145, Howitzer तोपों की डील Sign की है और इनमे से 2 तोपें भारत आ चुकी हैं. अगले साल सितंबर तक 3 और नई Howitzer तोपें भारत आएंगी.

आतंकवादियों की पहचान...
* इस लिस्ट में कश्मीर का सोपोर ज़िला पहले नंबर पर है. जहां सेना ने 39 आतंकवादियों की पहचान की है. 

* दूसरे नंबर पर कुपवाड़ा है- जहां 30 आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 28 पाकिस्तानी हैं. 

* तीसरे नंबर पर शोपियां है. जहां 26 आतंकवादी सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में हैं.

* कश्मीर के कुलगाम ज़िले में भी 25 आतंकवादियों की पहचान सेना ने कर ली है. इन 25 में से 24 आतंकवादी पाकिस्तानी हैं.

* इसके अलावा कश्मीर के पुलवामा ज़िले के 25 आतंकवादी भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

Trending news