1 करोड़ मिस्ड कॉल की कहानी, ऐसे बनाया ZEE NEWS ने वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1616273

1 करोड़ मिस्ड कॉल की कहानी, ऐसे बनाया ZEE NEWS ने वर्ल्ड रिकॉर्ड

'मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर,

Zee News का नागरिकता कानून अभियान करोड़ पार

'मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया'

इसी तरह नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) पर ZEE NEWS के जागरूकता मुहिम भी चली और आज जनसैलाब भी साथ चल पड़ा. भारत में कराए जाने वाले जनमतों में  ZEE NEWS की मुहिम ने इतिहास रच दिया है. नागरिकता कानून पर ज़ी न्यूज ने आम जनता से समर्थन मांगा और करीब हफ्ते भर पहले शुरू किए गए इस अभियान में 1 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. भारत में कराए गए किसी भी जनमत संग्रह में इतनी बड़ा तादाद में कभी लोगों ने हिस्सा नहीं लिया. 

21 दिसंबर से शुरू अभियान में रोजाना जुड़े 15-20 लाख लोग
मोदी सरकार द्वारा पारित नागरिकता कानून के खिलाफ जब 20 दिसंबर को विपक्षी पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध की खबरें और आगजनी करके विरोधी पार्टियों ने दिखाने की कोशिश थी कि पूरा देश ही नागरिकता कानून के खिलाफ है. लेकिन कानून पर भारतीय नागरिकों की सही तस्वीर जानने के लिए ज़ी न्यूज ने एक मुहिम चलाने का फैसला किया. 21 दिसंबर से ज़ी न्यूज ने नागरिकता कानून के पक्ष में मिस कॉल के जरिए जनता का जनमत अभियान की शुरुआत की

fallback

नागरिकता कानून के पक्ष में आ रहे लाखों लोग
21 दिसंबर यानि पहले दिन अभियान के पक्ष में 81943 मिल कॉल आए. लेकिन उसके अगले दिन से मिस कॉल की बाढ़ आ गई है. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार रोजाना 15-20 लाख लोग नागरिकता कानून के पक्ष में मिल कॉल कर रहे हैं. 27 दिसंबर यानि सात दिनों के भीतर देश के एक करोड़ देशवासियों ने इसके समर्थन का जनमत दिया.

महज 144 घंटे में एक करोड़ से ज्यादा लोगों का समर्थन
21/12/2019 81943
22/12/2019 1087842
23/12/2019 3104431
24/12/2019 4949520
25/12/2019 6252118
26/12/2019 8542647 
27/12/2019  1 करोड़ से अधिक

 

पूरे देश से आ रही है प्रतिक्रिया
नागरिकता कानून के समर्थन में पूरे देश से लोग सामने आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत के दूर-दराज के गांवों तक से लोग मिस कॉल करके हमें इस नए कानून पर समर्थन दे रहे हैं. किसी भी मुद्दे पर आने वाले प्रतिक्रियाओं में ज़ी न्यूज की मुहिम अब तक के मीडिया इतिहास में सबसे बड़ा है. 

आप भी जुड़िए
नागरिकता कानून के समर्थन में आपको अपने मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल करनी है. आपको मोबाइल नंबर- 7836800500 या 7834998998 पर मिस्ड कॉल कर नागरिकता कानून के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करनी है. आइए बनिए इस इतिहास का हिस्सा.

#ZeeNewsCreatesWorldRecord

Trending news