DNA: अब ICU के नाम पर 'लूट' नहीं कर सकेंगे प्राइवेट अस्पताल, भर्ती हो या नहीं अब मरीज के परिवार वालों का 'फाइनल' होगा डिसीजन
Advertisement
trendingNow12053686

DNA: अब ICU के नाम पर 'लूट' नहीं कर सकेंगे प्राइवेट अस्पताल, भर्ती हो या नहीं अब मरीज के परिवार वालों का 'फाइनल' होगा डिसीजन

DNA on ICU Admisission Guidelines in Hospital: अब देश का कोई भी अस्पताल मनमाने तरीके से मरीज को आईसीयू में भर्ती करके मोटा बिल नहीं बना सकेगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी करवा दी है. 

DNA: अब ICU के नाम पर 'लूट' नहीं कर सकेंगे प्राइवेट अस्पताल, भर्ती हो या नहीं अब मरीज के परिवार वालों का 'फाइनल' होगा डिसीजन

Zee News DNA on ICU Admisission Guidelines in Hospital: आपने अकसर प्राइवेट अस्पतालों में देखा होगा, मरीज को देखते ही डॉक्टर बोलता है कि उसकी हालत गंभीर है और उसे ICU यानि Intensive care unit में admit करना पड़ेगा. ICU का नाम सुनते ही मरीज़ के परिजनों की टेंशन बढ़ जाती है. मरीज के परिजनों के परेशान होने की आमतौर पर दो वजह होती है. एक, मरीज ICU में है यानी उसकी तबीयत ज्यादा खराब है और दूसरी टेंशन होती है अस्पताल का मोटा बिल. मरीज के ठीक होने से पहले ही मरीज के परिजनों को लंबा चौड़ा बिल पकड़ा दिया जाता है. इन फाइव स्टार अस्पतालों में एक दिन का किराया हजारों से लाखों में पहुंच जाता है. लेकिन अब अस्पतालों के ICU में भर्ती किए जाने को लेकर सरकार ने guidelines तैयार की है. मरीज ICU में रहेगा या नहीं ये फैसला अब आप खुद ले सकते है.

किन हालात में आईसीयू में किया जा सकता है एडमिट?

सरकार ने guidelines बनाकर तय कर दिया है कि किसी मरीज को ICU में admit करने का सही आधार क्या होना चाहिए. guidelines में ये आधार इस तरह तय किए गए हैं:- 

अगर मरीज का कोई अंग फेल हो चुका है तो उसे ICU में एडमिट किया जा सकता है. 

ऐसी आशंका है कि मरीज की मेडिकल हालत बिगड़ने वाली है. 

मरीज पूरी तरह होश में नहीं है तो भी डॉक्टर्स मरीज को ICU में भर्ती कर सकते हैं. 

मरीज का blood pressure, pulse or heart rate बहुत असामान्य है.

मरीज को सांस नहीं आ रही और उसे oxygen, ventilator की जरूरत है.

मरीज को हर मिनट मॉनिटरिंग की जरूरत है.

मरीज की कोई बड़ी सर्जरी हुई है या सर्जरी के दौरान कोई दिक्कत हो गई है.

 बड़ी सर्जरी जैसे, पेट की बड़ी सर्जरी, गले या हार्ट की बड़ी सर्जरी, एक्सीडेंट या ब्रेन इंजरी. इन आधार पर मरीज को ICU में एडमिट किया जा सकता है.

कब मरीज को जबरन आईसीयू में भर्ती नहीं कर सकते अस्पताल?

हमने आपको उन आधार के बारे में बताया, जिसको लेकर डॉक्टर्स मरीज को भर्ती कर सकते है. आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा कि किस मरीज को ICU में भर्ती नहीं किया जा सकता. सरकार ने इसको लेकर भी guidelines में बताया है:- 

मरीज का परिवार ICU में मरीज को भर्ती करने से मना कर दे. तो डॉक्टर्स मरीज को भर्ती नहीं कर सकते.

ऐसे मरीज जिनकी मृत्यु होने वाली हैं और मेडिकल तौर पर उनके इलाज में कोई फायदा संभव ना हो तो भी मरीज को ICU में भर्ती नहीं किया जा सकता.

24 एक्सपर्टों की टीम ने तैयार की गाइडलाइंस

सरकार ने अपनी गाइडलाइन में बताया है कि अगर आपदा की स्थिति हो और बेड्स सीमित हों तो प्राथमिकता के आधार पर ICU में एडमिशन मिलना चाहिए. इन गाइडलाइंस को 24 experts की टीम ने मिलकर तैयार किया है. देश के जाने माने Critical Care Expert डॉ आर के मनी भी उस टीम में है जिन्होंने ये guidelines को तैयार किया है.डॉ आर के मनी कौशांबी गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में क्रिटिकल केयर हेड हैं. 

आमतौर पर मरीज के परिजनों की ये शिकायत होती है कि उनके मरीज को कई दिनों तक ICU में भर्ती रखा, जबकि इसकी जरूरत नहीं थी. किसी की ये शिकायत होती है कि मरीज को जरुरत पड़ने पर ICU बेड नहीं मिला. कई बार तो अस्पतालों में मारपीट की नौबत तक आ जाती है..

ऐसा ही एक मामला जब देश की सर्वोच्च अदालत यानि सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था तो सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि क्या हमारे देश में ICU admission को लेकर कोई दिशा निर्देश हैं या नहीं. 2016 में आए इस निर्देश के लगभग 8 सालों के बाद ICU में भर्ती किए जाने को लेकर गाइडलाइंस तैयार हुई है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश 8 साल बाद बनी नियमावली

वर्ष 2014 में कोलकाता में एक मरीज को जरुरत होने पर अस्पताल के ICU में बेड नहीं मिला था. गंभीर हालत में अस्पताल आई इस महिला मरीज की मौत हो गई थी. इसके बाद महिला मरीज़ के परिजनों ने कोर्ट का रूख किया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार ने पूछा था कि ICU एडमिशन को लेकर क्या कोई दिशा-निर्देश हैं या नहीं. वर्ष 2014 से चल रहे इस केस की वजह से ही अब सरकार को आईसीयू गाइडलाइंस बनानी पड़ी.

ये सच्चाई है कि बड़े-बड़े five star hotel जैसे private hospitals में इलाज के नाम पर लाखों रुपये वसूले जाते है. इसके बाद भी मरीज के ठीक होने की ना तो कोई गारंटी होती है और ना कोई वारंटी. यानी जीरो जिम्मेदारी. अब हम आपको कुछ आंकड़े बताते हैं. 

एक अनुमान के मुताबिक देश में प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के पास कुल 20 लाख बेड्स हैं. इनमें से ICU बेड्स की संख्या केवल 1 लाख 25 हज़ार के आसपास है.
April 2023 में CGHS यानी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने ICU का अधिकतम रेट 5400 रुपए तय किया था. इस रेट में कमरे का किराया और डॉक्टर की फीस शामिल है. लेकिन आम आदमी के लिए भारत में एक प्राइवेट अस्पताल के ICU बेड का औसत खर्च 30 हज़ार रुपए से लेकर 1 लाख रोज़ का होता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 48 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए कर्ज लेना पड़ता है.

लोगों को जमकर लूट रहे फाइव स्टार अस्पताल

निजी अस्पताल किस तरह से लूटते है ये किसी से छिपा नहीं है. एक मामूली बीमारी में भी मरीज़ से कई तरह की जांच करवाई जाती है, हो सकता है इस तरह की जांच आपसे भी करवाई हो. मरीज़ को इस तरह से डराया जाता है कि पुरी दुनिया उसकी आंखों के सामने घूम जाती है. उन्हें अहसास कराया जाता है की अगर जल्दी इलाज नहीं करवाया, तो बहुत देर हो जाएगी.

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण यानी NPPA ने वर्ष 2022 में एक स्टडी की थी. इस स्टडी में बताया गया था कि कैसे थ्री, फोर और फाइव स्टार होटलों से भी महंगी कीमत पर कमरे देकर बाजार भाव से कई गुना ज्यादा कीमत पर टेस्ट करके और महंगी दवाओं के जरिये मरीजों से लाखों रुपये की उगाही की जाती है . NPPA की इस रिपोर्ट के मुताबिक:- 

कई प्राइवेट अस्पताल, MRP से ज्यादा पर दवाओं, सीरिंज और दूसरे मेडिकल उपकरणों को बेचकर उस पर 1200 से 1700 फीसदी का मुनाफा कमाते हैं.

इस रिपोर्ट से पता चला था कि मरीज के बिल में एक Gloves की कीमत करीब 10 रुपये रखी गई, जबकि अस्पताल ने इस Gloves को महज डेढ़ रुपये में खरीदा.

एक अस्पताल ने ऑपरेशन के दौरान 1200 ग्लव्स यूज होने की बात कहते हुए एक मरीज से 11 हजार 400 रुपये वसूल लिए.

ऐसे ही एक अस्पताल ने blood चढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले cannula को दो रुपये में खरीद कर मरीजों से करीब 1500 रुपये इसके लिए वसूले.

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जहां MRI के लिए सामान्य Diagnostic Center महज दो हजार रुपये वसूलते हैं वहीं एक प्राइवेट अस्पताल में प्रति MRI मरीज से 10 हजार रुपये लिए गए.

गाइडलाइन से लोगों के अधिकारों को मिलेगी ताकत

ऑपरेशन के दौरान...Medicine, injection, mask, gloves भी भरपूर मात्रा में मंगाए जाते है उनका सही से कितना इस्तेमाल होता है वो या तो operation Theatre में मौजूद medical staff जानता है या भगवान. बेचारा मरीज़ तो Anaesthesia लेकर बिस्तर पर लेटा ही रहता है..

सरकार ICU में भर्ती के लिए जो Guidelines लाई है वो समस्या का कितना हल कर पाएगी ये कहना तो मुश्किल है. लेकिन मरीज के परिवार को नई Guidelines से कुछ ताकत जरुर मिली है. हालाकि इस तरह के मामले में सबसे जरूरी है आम लोगों को इन नियमों के बारे में जानकारी होना...जिससे वो इस नियम का लाभ उठा सकें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news