ZEE NEWS को मिली धमकी पर देशभर से प्रतिक्रियाएं मिली हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- सच्ची और निष्पक्ष आवाज से आतंकी डरते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आपके पसंदीदा चैनल ZEE NEWS को एक बार फिर डराने की कोशिश की गई. हालांकि ZEE NEWS झुका नहीं और आतंकियों की धमकी खोखली साबित हो गई. ZEE NEWS को पाकिस्तान से फिर धमकी भरा कॉल आया और एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी को आतंकी ने कॉल कर रात 12 बजे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. ये धमकी भरा कॉल यूके के नंबर से आया था.
पाकिस्तानी आतंकी ने ज़ी न्यूज़ को धमकी देते हुए कहा कि सैटेलाइट से ज़ी न्यूज़ को ब्लैक आउट कर दिया जाएगा. साथ ही कहा कि ज़ी न्यूज़ की हर वेबसाइट उड़ा दी जाएगी. उसने 12 बजे के बाद ज़ी न्यूज पर बड़े अटैक की धमकी दी थी. आतंकी बोला कि आपके पास रात 12 बजे तक का वक्त है, रोक सको तो रोक लो. ZEE NEWS झुका नहीं और आतंकियों की धमकी खोखली साबित हो गई.
आतंकी से सुधीर चौधरी ने पूछा- मुझसे क्या चाहते हैं आप? इस पर उसने कहा, 'आपसे मेरा काम है क्योंकि आप ही हो, आप याद रखना आपकी हर वेबसाइट उड़ा दी जाएगी. आतंकी ने ज़ी न्यूज़ के एंकर्स को भी धमकी की. उसने कहा रात 12 बजे के बाद एक बड़ा अटैक होगा. अटैक करने से पहले मैं बताता हूं. ठीक है...
यहां सुनें पूरी बातचीत
ZEE NEWS से क्यों डरते हैं आतंकवादी?
- 370 के खिलाफ मुहिम चलाई
- कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया
- राम मंदिर पर ZEE NEWS की मुहिम
- कश्मीर में अलगाववादियों को एक्सपोज़ किया
- पाक के आतंकी चरित्र को एक्सपोज़ किया
- जमीन जेहाद से लेकर लव जेहाद का सच दिखाया
- नागरिकता कानून पर सच दिखाया
- काशी में ज्ञानव्यापी विवाद का सच दिखाया
- दाऊद का पता बताने से बौखलाया पाकिस्तान
ZEE NEWS को कब-कब धमकी?
मई, 2020
- पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा दिखाने पर कश्मीरी आतंकी भड़के
- कश्मीरी आतंकी ने सुधीर चौधरी को अंजाम भुगतने की धमकी दी
मई, 2020
- खालिस्तानी आतंकवादी ने सुधीर चौधरी को मैसेज करके धमकी दी
मई, 2020
- जेदाह का सच दिखाने पर पाकिस्तान तिलमिलाया
- पाकिस्तानी नंबर्स से सुधीर चौधरी को धमकियां दी गई
मार्च, 2019
- आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने धमकी दी
- जैश ने पुलवामा हमले में पाकिस्तान की भूमिका का विरोध किया
- DNA में दिखाए गए सच को लेकर जैश ने धमकी दी
- जैश की मैगजीन 'अल कलम' में आर्टिकल छापकर धमकी दी
सितंबर, 2017
- सोशल मीडिया पर सुधीर चौधरी को अपशब्द और धमकी
- दानिश खान ने सुधीर चौधरी को जान से मारने की धमकी दी
अक्टूबर, 2016
- PoK में सर्जिकल स्ट्राइक पर ज़ी न्यूज़ की रिपोर्टिंग से तिलमिलाया हाफिज सईद
- आतंकी हाफिज सईद ने ज़ी न्यूज़ को सबक सिखाने की धमकी दी
सितंबर, 2015
- अंडरवर्ल्ड से फोन पर धमकी दी गई
- सुधीर चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई