मामला यूनिफॉर्म का, नारा अल्लाह-हू-अकबर क्यों? हिजाब विवाद की इनसाइड स्टोरी
topStories1hindi1095211

मामला यूनिफॉर्म का, नारा अल्लाह-हू-अकबर क्यों? हिजाब विवाद की इनसाइड स्टोरी

देश के स्कूलों में क्या मदरसा पद्धति को लागू करने की कोशिश की जा रही है. क्या खास योजना के तहत स्कूलों में इस्लामीकरण की योजना पर काम चल रहा है. कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब (Hijab) विवाद के बाद इस तरह के कई संकेत सामने आने लगे हैं.

मामला यूनिफॉर्म का, नारा अल्लाह-हू-अकबर क्यों? हिजाब विवाद की इनसाइड स्टोरी

नई दिल्ली: देश के स्कूलों में मदरसा पद्धति को लागू करने की कोशिश की जा रही है. कर्नाटक के उडुपि से शुरू हुई हिजाब (Hijab) पहनने की ज़िद ने अब आग की तरह दूसरे राज्यों के स्कूलों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. 


लाइव टीवी

Trending news