Zee News MATRIZE: यूपी की 80 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन तो बन गया, लेकिन ट्यूनिंग बाक़ी है. जयंत चौधरी पहले ही दोस्ती तोड़ चुके हैं. BSP की मोह-माया किसी के साथ नहीं है. एक तरफ बिखरी-बिखरी सी लड़ाई है, तो दूसरी तरफ ब्रांड मोदी और ब्रांड योगी का कॉम्बो है.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में इससे पहले ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है. ये ओपिनयन पोल दोनों गठबंधन बनने के बाद और राज्यसभा चुनाव के ठीक बाद हुआ है। ये ओपिनियन पोल 5 फ़रवरी से 27 फरवरी के बीच किया गया. आपको बता दें कि ये चुनावी नतीजे नहीं बल्कि महज ओपिनियन पोल हैं. अब आते हैं उत्तर प्रदेश पर.
15 करोड़ वोटरों और सबसे ज़्यादा 80 सीटों वाला राज्य है यूपी. जब से सियासत को समझा, तब से सुन रहे हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है. सबसे ज़्यादा प्रधानमंत्री यूपी ने दिये हैं. मोदी भी यूपी से आते हैं. यूपी का सियासी फ्लेवर भी बाक़ी राज्यों से कुछ अलग रहता है.
यूपी में त्रिकोणीय है लड़ाई
यूपी की 80 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन तो बन गया, लेकिन ट्यूनिंग बाक़ी है. जयंत चौधरी पहले ही दोस्ती तोड़ चुके हैं. BSP की मोह-माया किसी के साथ नहीं है. एक तरफ बिखरी-बिखरी सी लड़ाई है, तो दूसरी तरफ ब्रांड मोदी और ब्रांड योगी का कॉम्बो है. यूपी में धर्म का भी ज़ोर रहता है. बड़ी धर्मभीरू जनता है यहां की. अयोध्या में राम मंदिर बनने, और काशी-मथुरा पर माहौल बनने के बाद ये दिख भी रहा है.
तो पहले यूपी की सियासत देख लेते हैं. उसके बाद यूपी का ओपिनियन बताएंगे और आखिर में देश की ओपिनियन बताएंगे कि 400 पार का क्या सीन है.
ZEE NEWS & MATRIZE के सर्वे में उत्तर प्रदेश में NDA को 78 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. जबकि इंडिया गठबंधन सिर्फ 2 सीट जीतता दिख रहा है. यानी NDA गठबंधन को यहां लगभग एकतरफा विजय मिल रही है. सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में NDA को 58 फीसदी वोट मिल रहे हैं..उनकी 78 सीटें जीतने की वजह यही है..जबकि इंडिया गठबंधन सिर्फ 32 फीसदी... BSP को 8 प्रतिशत और अन्य को 2 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
यूपी में किसको कितनी सीटें? |
NDA | 78 |
I.N.D.I.A | 02 |
BSP | 00 |
सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनावों में बीजेपी के जीतने की वजह को लेकर सवाल पूछे गए.
36 फीसदी लोगों ने योगी के कामकाज को इसकी वजह बताया
26 प्रतिशत लोगों ने सुशासन और राशन योजना को इसका कारण मानते हैं
12 परसेंट लोग डबल इंजन सरकार को इसकी वजह मानते हैं
10 फीसदी लोग विपक्ष में बिखराव
8 प्रतिशत बीजेपी का चुनाव प्रबंधन
6 परसेंट सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और 2 फीसदी लोग अन्य वजहों को बीजेपी के जीतने की वजह मानते हैं.
ZEE NEWS & MATRIZE के सर्वे में हमने लोगों से पूछा कि PM मोदी की लोकप्रियता का कारण क्या है?
28 प्रतिशत लोगों ने कहा कल्याणकारी योजनाओं की वजह से प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रिय हैं
20 प्रतिशत लोगों ने राम मंदिर निर्माण को लोकप्रियता की वजह बताया
10 प्रतिशत लोगों के मुताबिक राष्ट्रवाद का मुद्दा मोदी की लोकप्रियता का कारण हैं
33 प्रतिशत लोगों के मुताबिक भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की वजह से मोदी सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं
वहीं 9 प्रतिशत लोगों ने कहा कुछ अन्य वजहें प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का कारण हैं