Pune में Zika Virus का अटैक, लोगों को बांटे जा रहे कंडोम; महिलाओं को प्रेग्नेंट न होने की सलाह
Advertisement
trendingNow1964784

Pune में Zika Virus का अटैक, लोगों को बांटे जा रहे कंडोम; महिलाओं को प्रेग्नेंट न होने की सलाह

कोरोना महामारी के खतरे के बीच महाराष्ट्र में खतरनाक वायरस जीका ने दस्तक दी है. इससे निपटने के लिए वहां पर महिलाओं को अगले 4 महीने तक प्रेग्नेंट न होने की सलाह दी जा रही है. 

पुणे में स्वास्थ्य विभाग से की ओर से लोगों को बांटे जा रहे कंडोम के पैकेट

जावेद मुलानीपुणे: कोरोना महामारी के खतरे के बीच देश में जानलेवा वायरस जीका (Zika Virus) ने भी दस्तक दे दी है. हालात को देखते हुए महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और महिलाओं को अगले चार महीने तक गर्भवती न होने की अपील कर रहा है. 

  1. इस गांव में आया वायरस का मामला
  2. ऐसे फैलता है यह खतरनाक वायरस
  3. ये होते हैं बीमारी के लक्षण

इस गांव में आया वायरस का मामला

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) के बेलसर गांव में जीका वायरस (Zika Virus) का मामला सामने आया है. इसके बाद से राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. यह वायरस आगे न फैले, इससे बचने के लिए प्रशासन की ओर से लोगों को कंडोम के पैकेट बांटे जा रहे हैं. साथ ही महिलाओं से भी अगले चार महीने तक प्रेग्नेंट न होने की अपील की जा रही है. 

ऐसे फैलता है यह खतरनाक वायरस

बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख डॉ. भरत शितोले के मुताबिक जीका वायरस (Zika Virus) एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैल सकता है. जो व्यक्ति इससे संक्रमित हो जाए, वह अगर बिना सुरक्षा के किसी से शारीरिक संबंध बनाए तो उसे भी ये बीमारी लग सकती है. इसकी वजह ये है कि जीका वायरस पुरुष के सीमेन में करीब चार महीने तक जीवित रह सकता है. ऐसे में उस पुरुष से जब कोई महिला गर्भवती हो जाए तो उसके होने वाले बच्चे को भी यह रोग हो सकता है. 

ये होते हैं बीमारी के लक्षण

मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि जीका वायरस (Zika Virus) के लक्षण डेंगू जैसे ही होते हैं. इसमें बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ने  और जोड़ों में दर्द होने जैसे लक्षण दिखते हैं. एक्सपर्टों के मुताबिक फिलहाल जीका वायरस का कोई टीका या इलाज नहीं है. इसका एकमात्र बचाव सावधानी है. इस वायरस से बच्चे के मस्तिष्क का विकास बी बाधित हो सकता है और उसका समय से पहले प्रसव भी हो सकता है. इसलिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra में मिला Zika Virus का पहला केस, 50 साल की महिला हुई संक्रमित

बांटे जा रहे हैं कंडोम के पैकेट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव के लोगों को बड़े पैमाने पर कंडोम के पैकेट बांटे जा रहे हैं. पुरुषों से अपील की जा रही है कि वे बिना कंडोम के संबंध न बनाएं. साथ ही महिलाओ से अपील की जा रही है कि वे ऐहतियात बरतें और अगले 4 महीने तक प्रेग्नेंट होने का प्लान टाल दें. प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे घबराएं नहीं, यह अस्थाई दौर है और जल्द ही टल जाएगा. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news