परीक्षा की जरूरत नहीं: रेलवे में बंपर 1200 नौकरियां
Advertisement

परीक्षा की जरूरत नहीं: रेलवे में बंपर 1200 नौकरियां

भारतीय रेलवे ने बंपर 1200 सरकारी नौकरियां निकाली हैं। इस बार सबसे खास बात यह है कि इन नौकरियों में से ज्यादातर के लिए किसी भी प्रवेश परीक्षा की जरूरत नहीं है। अप्रैंटिस एक्ट के तहत ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कुल 1,216 वैकेंसियां निकाली हैं। शैक्षिक योग्यता के नाम पर भी आवेदकों को सिर्फ 8वीं पास होना होगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर: उम्मीदवारों का चयन प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा

भारतीय रेलवे ने बंपर 1200 सरकारी नौकरियां निकाली हैं. इस बार सबसे खास बात यह है कि इन नौकरियों में से ज्यादातर के लिए किसी भी प्रवेश परीक्षा की जरूरत नहीं है. अप्रैंटिस एक्ट के तहत ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कुल 1,216 वैकेंसियां निकाली हैं. शैक्षिक योग्यता के नाम पर भी आवेदकों को सिर्फ 8वीं पास होना होगा.

इन पदों के लिए हैं वैकेंसीज
रेलवे ने अपनी वेबसाइट में कहा है कि फिटर, वेल्डर, मैकैनिक, पेंटर, शीट मेटल वर्कर और ट्रेड वेल्डर की वैकेंसी हैं. उम्मीदवार को इसके लिए किसी टेक्निकल संस्थान से सर्टिफिकेट प्राप्त होना होगा.

fallback

शैक्षिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. रेलवे के अनुसार आवेदकों को 8वीं से 10वीं तक पढ़ा होना चाहिए. साथ ही यह भी साफ किया गया है कि उम्मीदवारों का चयन प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

प्रवेश परीक्षा नहीं
ईस्ट कोस्ट रेलवे इन पदों के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं आयोजित करेगी. सभी भर्तियां अप्रैंटिस एक्ट के तहत होंगे.

आवेदन के लिए फीस
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जनरल व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 का शुल्क लगेगा. अनुसूचित जाति/ जनजाति, महिलाओं व पीड्ब्ल्यूडी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 बीच होनी चाहिए. आवेदक अधिक जानकारी के लिए  rrcbbs.org.in  पर क्लिक कर सकते हैं.

 

Trending news