AFMS Recruitment 2022: इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स में में शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट amcsscentry.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
AFMS Recruitment 2022: इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स में नौकरी करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, सेना में शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इंडियन आर्मी के आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस(AFMS) ने मेडिकल कॉर्प्स में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मेडिकल ऑफिसर के पदों पर कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट amcsscentry.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी डेट 18 सितंबर 2022 तक है.
वैकेंसी डिटेल
सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा(AFMS) में मेडिकल ऑफिसर के कुल 420 पदों को भर्ती प्रक्रिया के जरिए भरा जाएगा. इन कुल पदों में से 378 पद पुरुष अभ्यर्थियों और 42 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित हैं.
ऐसे मिलेगा प्रमोशन
इन पदों के लिए तय सेलेक्शन प्रोसेस द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को कैप्टन (या समकक्ष) रैंक पर कमीशन दिया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी 4 साल की सेवा के बाद मेजर (या समकक्ष) और कुल 11 साल की सेवा की बाद लेफ्टीनेंट कर्नल (या समकक्ष) रैंक तक प्रमोशन के लिए पात्र होंगे.
आवेदन शुल्क
मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.
आवेदन के लिए जरूरी पात्रता
1.पदों के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से एमबीबीएस पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
2.अभ्यर्थियों का 31 अगस्त 2022 तक इंटर्नशिप पूरा किया हुआ होना जरूरी है.
3.ऐसे अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं हैं, जिन्होंने परीक्षा दो से ज्यादा प्रयासों में पास की हो.
4.आवेदन करने के लिए एक जरूरी शर्त यह भी है कि अभ्यर्थियों को एनएमसी या किसी राज्य के एसएमसी या एनबीई से रजिस्टर्ड होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित है. जबकि, पोस्टग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है.
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इंटरव्यू 27 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. इस इंटरव्यू को क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल और फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.
एड्रेस
इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली कैंट में उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए इस लिंक amcsscentry.org/uploads/not/DetailedNotificationSSC2022.pdf पर जाएं.
ऐसे करें आवेदन
1.अभ्यर्थी एएफएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट amcsscentry.org पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
2.अभ्यर्थी सबसे पहले 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक से अपना रजिस्ट्रेशन करें.
3.इसके बाद प्रप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करके एप्लीकेशन सब्मिट करें.