Apple को- फाउंडर Steve Jobs के हस्तलिखित Job Application की फिर होगी नीलामी, जानें क्या लिखा है इसमें
Advertisement
trendingNow1849625

Apple को- फाउंडर Steve Jobs के हस्तलिखित Job Application की फिर होगी नीलामी, जानें क्या लिखा है इसमें

1973 में एपल के को- फाउंडर (Apple's Co-Founder) स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) द्वारा लिखा गया एक जॉब ऐप्लिकेशन (Steve Jobs Hand Written Job Application) नीलाम होने वाला है. ये शायद उनकी पहली जॉब ऐप्लिकेशन होगी. क्योंकि इस ऐप्लिकेशन में कंपनी का नाम नहीं लिखा है और वो उसी साल रीड कॉलेज (Reed College) से पास आउट हुए थे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: एपल के को- फाउंडर (Apple's Co-Founder) स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के हाथ का लिखा एक 'जॉब ऐप्लिकेशन' (Steve Jobs Hand Written Job Application) खूब चर्चा में है. हालांकि पहले भी ये ऐप्लिकेशन चर्चा में रहा है. आपको बता दें कि ये जॉब ऐप्लिकेशन 1973 का है और ये हाथ से लिखा गया है.

  1. स्टीव जॉब्स का 48 साल पुराना हाथ से लिखा जॉब ऐप्लिकेशन होगा नीलाम
  2. ये जॉब ऐप्लिकेशन 1973 का है और ये हाथ से लिखा गया है
  3. इस ऐप्लिकेशन की पहले भी लगी है करोड़ों में बोली

पहले भी रखा जा चुका है ऑक्शन में 

इससे पहले भी जब स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के हाथ से लिखे जॉब ऐप्लिकेशन को ऑक्शन (Job Application To Be Auctioned) के लिए रखा गया था उस वक्त इसकी कीमत लगभग 1.27 करोड़ रुपये तक गई थी.

नौकरी की तलाश में थे एपल को-फाउंडर 

एक बार फिर से इस महीने स्टीव जॉब्स का ये हाथ से लिखा जॉब ऐप्लिकेशन का ऑक्शन होगा. बता दें कि ऐपल के को-फाउंडर का ये जॉब ऐप्लिकेशन 1973 का है और तब वो कॉलेज ड्रॉप आउट होने के बाद नौकरी की तलाश में थे.

क्या है इस आवेदन में 

वैसे इस इस जॉब ऐप्लिकेशन में ये उल्लेख नहीं किया गया है कि स्टीव जॉब्स किस पोस्ट पर नौकरी ढूंढ रहे थे. लेकिन यहां उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस को हाईलाईट जरूर किया था.

हाथ से लिखा है सबकुछ 

इस जॉब ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर स्टीव जॉब्स का नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ है. हालांकि किस पोजिशन पर जॉब चाहिए ऐसा कुछ इसमें जिक्र नहीं किया गया है. डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) हाथ से लिखा है और नाम, अड्रेस की जगह रीड कॉलेज (Reed College) लिखा जहां से वो ड्रॉप आउट हुए थे. 

ये भी पढ़ें- Indian Navy Tradesman Recruitment 2021: इंडियन नेवी में बंपर वैकेंसी, 10वीं पास तुरंत करें आवेदन, मिलेगी जबरदस्त सैलरी

स्किल्स, स्पेशल एबिलिटीज और इंट्रेस्ट

इस आवेदन में स्टीव जॉब्स ने स्किल्स, स्पेशल एबिलिटीज और इंट्रेस्ट के बरे में लिखा था. आपको बता दें कि स्किल्स में उन्होंने कंप्यूटर, कैलकुलेटर और डिजाइन टेक लिखा था. स्पेशल एबिलिटीज की जगह उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक टेक या डिजाइन इंजीनियर डिजिटल लिखा था.

स्टीव वॉजनिएक से हुई मुलाकात 

गौरतलब है कि 1974 में स्टीव जॉब्स ने Atari नाम की एक फर्म में काम करना शुरू किया और वहीं उनकी मुलाकात स्टीव वॉजनिएक से हुई थी. ये वो ही शख्स थे जिनके साथ मिल कर स्टीव जॉब्स ने 1976 में एपल (Apple) की शुरुआत की. ये जॉब ऐप्लिकेशन किस कंपनी का है ये भी स्पष्ट नहीं है. शायद ये ऐप्लिकेशन अटारी (Atari) के लिए ही रहा होगा.

करोड़ों में लगती है बोली 

स्टीव जॉब्स के इस ऐप्लिकेशन को बहुत अच्छे से रखा गया है और इसे देख कर ऐसा लगता है जैसे ये अभी लिखा गया हो. देखने से ये पुराना जरूर लगता है लेकिन ये ऑथेन्टिक माना जाता है. और शायद यही वजह भी है कि ऑक्शन में इसकी वैल्यू लोग करोड़ों में लगाते हैं.

ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news