Army Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानिए सैलरी और आवेदन की आखरी तारीख
Advertisement

Army Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानिए सैलरी और आवेदन की आखरी तारीख

रक्षा मंत्रालय में 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका हैं.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय में 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका हैं. रक्षा मंत्रालय ने राजपुताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर  (Rajputana Rifles Regimental Centre) में Group-C कैटेगटरी के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी निश्चित प्रारूप में फॉर्म भरकर 14 अगस्त तक जमा कर सकते हैं. हालांकि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले अभ्यर्थी 21 अगस्त तक भी आवेदन कर सकते हैं. रक्षा मंत्रालय भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकम 28 वर्ष है. 

Northern Railway Jobs : इंटरव्‍यू से सीधे मिलेगी सरकारी नौकरी, सैलरी 2 लाख रुपये तक, जल्‍दी करें अप्‍लाई

आधिकारिक नोटिफिकेशन
आधिकारिक वेबसाइट

राजपुताना राइफल्स में कुल पद- 24
कुक- 11 पद
बूट मेकर- 02
कापरपेंटर- 1 पद
वाशरमैन- 02 पद
बारबर- 06 पद
सफाईवाला- 02 पद

अभ्यार्थी की योग्यता-
1. कुक में भर्ती के लिए अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ में कुकिंग में ट्रेंड होना चाहिए साथ ही उसके पास एक साल का अनुभव होना चाहिए.
2. बूट मेकर में भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ अपना कैनवास, टेक्सटाइल और लेदर रिपेयर और रिप्लेस इक्वेपमेंट और बूट ले जाने में सक्षम होना चाहिए. एक साल का अनुभवी होना चाहिए.
3. वाशरमैन  के पद के लिए 10वीं पास होने के साथ मिलिट्री/सिविलियन पकड़े धोने में सक्षम होना चाहिए.
4. बारबर (हेयर ड्रेसर) पद के लिए 10वीं पास होने के साथ बार्बर्स ट्रेड में अनुभव होना चाहिए.
5. सफाईवाला- उम्मीदवार 10वीं पास होने के साथ ही ,  साफ सफाई का ध्यान रख सकें. 

इतनी सैलरी
कुक- 19900/- पे मैट्रिक्स L-2
बूट मेकर-19900/- पे मैट्रिक्स L-2
कार्पेंटर- 19900/- पे मैट्रिक्स L-2
वाशरमैन-18000/- पे मैट्रिक्स L-1
बारबर- 18000/- पे मैट्रिक्स L-1
सफाईवाला-18000/- पे मैट्रिक्स L-1

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ रक्षा मंत्रालय, राजपुताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, दिल्ली कैंट- 110010 में 14 अगस्त 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं, जबकि अंतिम तिथि के लिए दूर-दराज के क्षेत्र वालों के लिए 21 अगस्त 2021 हैं.

Trending news