BPSC-2020 के लिए 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस
Advertisement
trendingNow1685681

BPSC-2020 के लिए 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस

कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लेकिन इस पद के लिए आवेदकों की संख्या अधिक होने पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

(फाइल फोटो)

पटना: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission-BPSC) ने 31वीं बिहार ज्यूडिशियल सर्विसेज कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Bihar Judicial Services Competitive Exam) के लिए नोटिफिकेशंस जारी किया गया है. इसके तहत सिविल जज (कनीय कोटि) 221 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसीज डिटेल
सिविल जज: 221 पद

क्वालिफिकेशन
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज या इंस्टीट्यूट्स से लॉ में ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री रखने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- JOBS: पुलिस में भर्ती का है अच्छा मौका, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आयु-सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु-सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है.

सलेक्शन प्रॉसेस
कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लेकिन इस पद के लिए आवेदकों की संख्या अधिक होने पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में दो क्वैश्चंस पेपर होंगे. पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा, जिसमें 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे, वहीं दूसरा पेपर विधि का होगा, जिसमें 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. वहीं लिखित परीक्षा में अनिवार्य विषय की परीक्षा 600 अंकों की होगी और ऐच्छिक में पांच विषयों में से किसी तीन विषय को चुनने का विकल्प होता है, जो 450 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा में सफल  कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो 100 अंकों का होता है.

ये भी पढ़ें- UPPSC पीसीएस एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन करने वाले सामान्य कैंडिडेट्स को 600 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा, वहीं बिहार की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जाति कैंडिडेट्स को 150, महिला कैंडिडेंट्स को 150 और अन्य सभी कैंडिडेट्स को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. कैडिडेट्स को शुल्क के अतिरिक्त बैंक का चार्ज भी देना होगा. कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों के जरिए कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को http://www.bpsc.bih.nic.in साइट पर विजिट करना होगा. यहां पर कैंडिडेट्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म भर कर सबमिट कर दें. फॉर्म को नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए सावधानीपूर्वक भरें. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशंस और ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 03 जून, 2020
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 06 जून, 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून, 2020
वेबसाइट:http://www.bpsc.bih.nic.in
नोटिफिकेशन लिंक :http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2020-05-22-01.pdf  

Trending news