Confirm ! इस वर्ष नहीं आयोजित होगी RRB Group-D की परीक्षा, जानें वजह सहित डिटेल
Advertisement
trendingNow11031530

Confirm ! इस वर्ष नहीं आयोजित होगी RRB Group-D की परीक्षा, जानें वजह सहित डिटेल

अगर एग्जाम डेट नवंबर के आखिरी में जारी की जाती है, तो भी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने में एक महीने का समय लग जाएगा. ऐसे में संभावना अधिक है कि परीक्षा 2022 में ही आयोजित की जाएगी.

Confirm ! इस वर्ष नहीं आयोजित होगी  RRB Group-D की परीक्षा, जानें वजह सहित डिटेल

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से ग्रुप-डी के एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. लेकिन भर्ती बोर्ड की तरफ से अभी तक परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब परीक्षा इस वर्ष नहीं आयोजित की जाएगी. ऐसा हम कई वजहों को ध्यान में रखकर कह रहे हैं. आइए जानते हैं, उन वजहों के बारे में....

1- आरआरबी की तरफ से अभी तक एग्जाम डेट नहीं जारी  की गई है. अगर एग्जाम डेट नवंबर के आखिरी तक जारी की जाती है, तो भी परीक्षा दिसंबर से कराना असंभव होगा.

2- अगर एग्जाम डेट नवंबर के आखिरी में जारी की जाती है, तो भी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने में एक महीने का समय लग जाएगा. ऐसे में संभावना अधिक है कि परीक्षा 2022 में ही आयोजित की जाएगी.

3- दिसंबर के आखिरी और जनवरी में पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है. इसकी वजह से कोहरे भी पड़ते हैं, जिसके चलते विजिविलिटी बहुत कम हो जाती है और ट्रेनें लेट हो जाती हैं. ऐसे में अगर दिसंबर-जनवरी में एग्जाम आयोजित किया जाएगा तो दूसरे राज्यों या फिर दूसरे जिलों में जाकर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का एग्जाम छूट सकता है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि अब एग्जाम फरवरी-मार्च में ही होंगे.

4- वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा उन अभ्यर्थियों से फिर से आवेदन मांगा जा सकता है, जिनका आवेदन किसी कारण कि वजह  से रद्द कर दिया गया था. 

5- इसके अलावा संभावना यह भी है कि बोर्ड द्वारा आरआरबी सीबीटी-2 की परीक्षा के बाद ही आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षाएं आयोजित की जाएं, क्योंकि दोनों परीक्षाएं एक साथ कराने से बोर्ड के सामने कई चुनौतियां आ सकती हैं.

हालांकि , भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से अभी तक इस बात का एलान नहीं किया गया है कि परीक्षा अगले वर्ष यानि कि 2022 में आयोजित की जाएगी. ऐसे में आरआरबी ग्रुप डी के अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news