Sarkari Naukari: गेस्ट टीचर्स के TGT-PGT पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Advertisement

Sarkari Naukari: गेस्ट टीचर्स के TGT-PGT पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (Department of Education) ने विभिन्न विषयों में गेस्ट टीचर्स (Guest Teachers) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका मिल रहा है. अगर आप इन पदों के लिए योग्य हैं तो जल्द अप्लाई करें.

गेस्ट टीचर्स के TGT-PGT पदों पर भर्तियां

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) का ख्वाब आमतौर पर सभी देखते हैं. अगर आपने स्नातक (Graduate) या स्नाकोतर (Post Graduate) किया हुआ है तो आपको सरकारी टीचर (Government Teacher) बनने का शानदार मौका मिल रहा है. दिल्ली सरकार (Government of Delhi) के शिक्षा विभाग (Department of Education) ने विभिन्न विषयों में गेस्ट टीचर्स (Guest Teachers) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है.

  1. सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका मिल रहा है
  2. आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2020 से शुरू हो गई है
  3. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2020 है

इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें. आवेदन प्रक्रिया 01 दिसंबर 2020 से शुरू हो चुकी है. इन सरकारी पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है. योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर गेस्ट टीचर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. 

गेस्ट टीचर के लिए शैक्षणिक योग्यता

टीजीटी (TGT) के पदों के लिए उम्मीदवार का अंग्रेजी/गणित/नेचुरल/शारीरिक विज्ञान या सामाजिक विज्ञान विषय के साथ स्नातक (ुीो्होूा) होना जरूरी है. साथ ही बीएड (B.Ed) की डिग्री भी होनी चाहिए. वहीं स्पेशल एजुकेशन टीचर (Special Education Teacher) के लिए उम्मीदवार ने स्नातक के साथ बीएड स्पेशल एग्जाम (B.Ed. Special Exam) भी पास किया हो. ईवीजीसी के पदों के लिए उम्मीदवार का मनोविज्ञान विषय में पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार ने गाइडेंस एंड काउंसलिंग में डिप्लोमा भी हासिल किया हो.

यह भी पढ़ें- रोजगार समाचार 2020: परमाणु ऊर्जा विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका, जानें पूरी डिटेल

उम्मीदवारों की आयु सीमा

टीजीटी (TGT) के पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल और पीजीटी (PGT) के पदों के लिए उम्मीदवार की आधिकतम आयु 36 साल होनी चाहिए. वहीं स्पेशल एजुकेशन (Special Education) और ईवीजीसी (EVGC) के पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. सभी वर्गों के उम्मीदवार के लिए आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है. 

रोजगार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news