GATE 2023 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ने गेट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट्स इसके लिए 4 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर Gate.iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
GATE 2023 Registration: ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने किसी वजह से अब तक ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2023 के लिए एप्लीकेशन नहीं किया है, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ने गेट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट्स इसके लिए 4 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में आपके पास यह शानदार मौका है. ऐसे कैंडिडेट्स जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे तो उनके पास एक और अवसर है. कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर Gate.iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
लेट फीस के साथ इस डेट तक कर सकते रहैं आवेदन
हालांकि, लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स अब अभी भी 7 अक्टूबर 2022 तक गेट 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.आपको बता दें कि 7 अक्टूबर तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, लेकिन आवेदन करने पर कैंडिडेट्स को 500 रुपये लेट फीस के तौर पर देने होंगे.
गेट एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण डेट्स
गेट परीक्षा 2023 का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा.
गेट एग्जाम के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे.
परीक्षा 29 पेपर में आयोजित की जाएगी. अनुमत संयोजनों के अनुसार कैंडिडेट्स के पास 2 पेपर्स में उपस्थित होने का विकल्प है.
आवेदन फीस
एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये का भुगतान करना होगा. विदेशी नागरिकों समेत अन्य कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 1700 रुपये है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in. पर जाएं.
इसके बाद'GATE 2023 registration' पर क्लिक करें.
लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
आवेदन फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें.
एक बार हो जाने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए हार्ड कॉपी रख लें.
GATE Exam क्या है?
गेट एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जो इंडिया में नेशनल लेवल पर विभिन्न इंजीनियरिंग और विज्ञान पोस्ट ग्रेजुएट सब्जेक्ट्स की समझ की जांच करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. गेट परीक्षा का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार और राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड करता है.
इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद गेट परीक्षा के स्कोर कार्ड की मान्यता वैलीडिटी 3 साल तक की होती है. इसके आधार पर देश के टॉप यूनिवर्सिटीज/कॉलेजों में इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन मिलता है. पहले यह परीक्षा सिर्फ इंडियन स्टूडेंट्स के लिए ही होती थी, लेकिन अब इसमें बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका जैसे देश के स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं.