Government Jobs: सेल में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर 2022 है. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं.
Trending Photos
SAIL Jobs 2022: सेल में नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास शानदार अवसर है. दरअसल, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( Steel Authority of India Limited ) ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है. सेल (SAIL) भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती अभियान के तहत सेल में 56 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से जारी है. कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.sail.co.in/en/home के जरिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 18 दिसंबर 2022 तक का समय है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
वैकेंसी डिटेल
सेल की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 56 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/सीए/एमबीए की डिग्री होनी जरूरी है.
आयु सीमा
मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 60,000 से 1,80,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
सिलेक्शन प्रोसेस
मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों कैंडिडेट्स का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा. सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद ग्रुप डिसक्शन और इंटरव्यू होगा. अभ्यर्थियों का चयन सभी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.