आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं में पास होना चाहिए. साथ ही एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ITI सर्टिफिकेट / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.
Trending Photos
नई दिल्ली. नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज की तरफ से अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 1 दिसंबर है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
महत्वपूर्ण डिटेल
- पदों की संख्या- 1664
- आवेदन की शुरुआत तारीख – 02 नवंबर 2021
- आवेदन की आखिरी तारीख – 01 दिसंबर 2021
योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं में पास होना चाहिए. साथ ही एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ITI सर्टिफिकेट / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का सिलेक्शन 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें चेक
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV