Haryana Police Bharti: 530 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement

Haryana Police Bharti: 530 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट  hssc.gov.in पर जाकर 29 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

Haryana Police Bharti: 530 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली. पुलिस में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने पुलिस विभाग में कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जून से ही भरे जा रहे हैं. भर्ती के जरिए कुल 530 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. 

ऐसे में जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट  hssc.gov.in पर जाकर 29 जून तक आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे फॉर्म पूरी तरह सही भरें, क्योंकि गलत फॉर्म भी आयोग की तरफ से एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 

योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए. इसके अलावा एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक भी होना चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र 18 साल से 21 साल तय की गई है.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 14 से 29 जून तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news