HPSC Recruitment 2022: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कुछ पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सब डिवीजनल इंजीनियर के पदों को भरा जाएगा. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
Trending Photos
HPSC Sub Divisional Engineer Recruitment 2022: हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए किसी बढ़िया मौके की तलाश कर रहे इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग ( Haryana Public Service Commission ) ने वैकेंसी निकाली है. एचपीएससी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एचपीएससी (HPSC) ने सब डिवीजनल इंजीनियर (सिविल) के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 16 नवंबर 2022 से होने जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
वैकेंसी डिटेल
सब डिवीजनल इंजीनियर पदों पर इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 53 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
इच्छुक कैंडिडेट्स सब डिवीजनल इंजीनियर पदों पर ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर 2022 से कर सकेंगे.
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2022 है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
सब डिवीजनल इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
सब डिवीजनल इंजीनियर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु 6 दिसंबर को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 42 साल निर्धारित की गई है. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
सब डिवीजनल इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, सभी महिला, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा.