IAS Interview Questions: कौन-सा जानवर है, जो उदास होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
Advertisement

IAS Interview Questions: कौन-सा जानवर है, जो उदास होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?

IAS Interview Questions: बताया जाता है कि इंटरव्यू में अभ्यर्थी से कहीं से भी सवाल पूछ लिए जाते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल (IAS Interview Questions) हम आपके लिए लेकर आए हैं.

IAS Interview Questions: कौन-सा जानवर है, जो उदास होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?

नई दिल्ली: देश में कोरोना  वैक्सीनेशन के कार्यक्रम के बीच कोलकात से फेक टीकाकरण की खबर सामने आई. इस घटना के पीछे  फर्जी  IAS अधिकारी देबांजन देब का नाम भी सामने आया है, जो बिना UPSC की परीक्षा पास किए एक साल से ड्यूटी कर रहा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेक IAS से बनने से भी मुश्किल काम है असली में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करना. 

हर साल लाखों छात्र अधिकारी बनने का सपना लेकर इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. उनमें कुछ चुनिंदा ही होते हैं, जो मेरिट में शानदार स्थान हासिल करके IAS अधिकारी बन पते हैं. इसके लिए सबसे पहले प्रील्मिस और मेंस की परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद इंटरव्यू भी क्रैक करना होता है. बताया जाता है कि इंटरव्यू में अभ्यर्थी से कहीं से भी सवाल पूछ लिए जाते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल (IAS Interview Questions) हम आपके लिए लेकर आए हैं. देखिए आप कितने काबिल हैं....

सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा हिस्सा है, जो मरने के बाद भी बढ़ता रहता है?
जवाब: बाल और अंगुलियों के नाखून

सवाल: किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है?
जवाब: बाएं साइड का फेफड़ा छोटा होता है, ताकि दिल को जगह मिल सके. 

सवाल: जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहते हैं? 
जवाब:  एगलेट्स (Aglets)

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो उदास होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
जवाब:  हिप्पो (Hippos)

सवाल: ऐसा कौन-सा खाना है, जिसे बहुत आसानी से पचाया जा सकता है?
जवाब:  शहद (दरअसल, उसे पहले ही मधुमक्खी की पाचन क्रिया का हिस्सा बनी चुकी होती है)

सवाल:  'भारत गांधी के बाद' किस की किताब है? 
जवाब:  रामचंद्र गुहा

सवाल:  राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है? 
जवाब:  6 साल

Trending news