IAS Interview Questions: बताइए- कौन-सा खाना है जो कभी सड़ता नहीं ?
Advertisement
trendingNow1902438

IAS Interview Questions: बताइए- कौन-सा खाना है जो कभी सड़ता नहीं ?

 IAS Interview Questions:  कुछ ऐसे ही सवाल (IAS Interview Questions) लेकर आए हैं. देखिए आप कितने सही जवाब दे पाते हैं. 

IAS Interview Questions: बताइए- कौन-सा खाना है जो कभी सड़ता नहीं ?

नई दिल्ली: भारत में सरकारी नौकरी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. खासकर नॉर्थ इंडिया में बच्चे लंबे समय तक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे रहते हैं. उसमें से भी सबसे ज्यादा क्रेज सिविल सर्विस के लिए देखी जाती है. हालांकि, यह बात भी सत्य है कि UPSC क्रेक करना किसी के लिए आसान बात नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है परीक्षा का पैटर्न. यह कुछ ऐसा है कि जो काफी मुश्किल माना जाता है. 

बता यूं है कि IAS बनने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरण में परीक्षा देनी होती है. सबसे पहले प्रीलिम्स क्लियर करना होता है. प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवार मेंस देते हैं. अंत में इटंरव्यू होता है. खास बात है कि इंटरव्यू पैनल में कई दिग्गज लोग बैठते हैं, जो मानसिक क्षमता की परीक्षा लेते हैं.  कुछ ऐसे ही सवाल (IAS Interview Questions) लेकर आए हैं. देखिए आप कितने सही जवाब दे पाते हैं. 

1. बल्ब के अंदर कौन सा धातू इस्तेमाल किया जाता है? 
- टंगस्टन

2. धरती की परिधि नापने वाले पहले इंसान का क्या नाम है? 
- एरेटोस्थेनेज

3. भारत में शुद्ध अरबी सिक्का जारी करने वाला प्रथम शासक कौन था ?
- इल्तुतमिश

4. ऐसा कौन-सा खाना है जो कभी सड़ता नहीं ? 
- शहद

5. ऐसा कौन-सा ग्रह है जिसका नाम भगवान के नाम पर नहीं रखा गया है?
- अर्थ 

6. कीड़ों का खून किस रंग का होता है? 
- पीला 

7. किस देश में कुत्तों को पालना कानूनी अपराध है? 
- आइसलैंड

Trending news