India Post Recruitment 2021: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: India Post Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल, भारतीय डाक के पंजाब सर्कल में कई पदों पर भर्ती होने वाली है. इसमें पोस्टल असिस्टेंट से लेकर मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे पद शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी पद स्पोर्ट्स कोटे के लिए हैं. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
किन पदों पर हो रहे हैं आवेदन
पदों की बात की जाए, तो कुल 57 वैकेंसीज़ हैं. इनमें 45 पद पोस्टल असिस्टेंट के हैं. इसके बाद शॉर्टिंग अस्सिटेंट के 9 पद और मल्टीटास्किंग के तीन पदों पर भर्ती होने वाले हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं. पोस्टल असिस्टेंट और शॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं, मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें, तो पोस्टल असिस्टेंट और शॉर्टिंग अस्सिटेंट पद के लिए 18-27 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 साल की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन?
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है. उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र 18 अगस्त से पहले स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्रेशन पोस्ट के जरिए भारतीय डाक विभाग को भेजना होगा. साथ 100 रुपये का चालान भी जमा करना होगा. ई-चालान भी मान्य होगा.