Indian Air Force 2021: जानिए कब जारी होगा एयरफोर्स ग्रुप-X/Y परीक्षा का रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

Indian Air Force 2021: जानिए कब जारी होगा एयरफोर्स ग्रुप-X/Y परीक्षा का रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 25 अगस्त या फिर 31 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप्स दिया जाएगा. 

Indian Air Force 2021: जानिए कब जारी होगा एयरफोर्स ग्रुप-X/Y परीक्षा का रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली. अगर आपने भारतीय वायुसेना की ग्रुप-X व Y भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में भाग लिया था और अब आप रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा 12 जुलाई से 18  जुलाई तक आयोजित की गई थी. जिसके बाद से ही अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मिली जानकारी के मुताबिक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जा सकता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 25 अगस्त या फिर 31 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप्स दिया जाएगा. हालांकि अभी तक इस संबंध में casb की ओर से रिजल्ट घोषित करने की निर्धारित तारीखों का एलान नहीं किया गया है.

जानें कितना जा सकती है कटऑफ 
अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना के ग्रुप-X परीक्षा में पास होने के लिए अपेक्षित कट ऑफ अंक 35 अंक से लेकर 39 अंकों के बीच हो सकते हैं, जबकि ग्रुप-Y में पास होने के लिए अपेक्षित कट ऑफ अंक 32 से 38 तक जा सकती है.

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
5- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.  

WATCH LIVE TV

Trending news