Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2022: भारतीय नौसेना द्वारा एसएसआर कोर्स को नवंबर महीने में शुरू किया जाएगा. इसके लिए अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा नौसेना द्वारा अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए भी बुलाया जाएगा.
Trending Photos
Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2022: भारतीय नौसेना (Indian Navy) की तरफ से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के लिए सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (Agniveer SSR) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत एसएसआर के 2800 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसमें से 560 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके लिए अभ्यर्थी 15 जुलाई 2022 से आवेदन कर सकेंगे. इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
भारतीय नौसेना द्वारा एसएसआर कोर्स को नवंबर महीने में शुरू किया जाएगा. इसके लिए अक्टूबर महीने में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए भी बुलाया जाएगा.
अगर आप जॉब इंटरव्यू में हो रहे बार-बार रिजेक्ट तो अपनाएं यह टिप्स, जरूर मिलेगा फायदा
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास किया होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
एसएसआर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 नवंबर 1999 से लेकर 30 अप्रैल 2005 के बीच की होनी चाहिए.
Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2022 Notification Link
शारीरिक योग्यता
अभ्यर्थी की न्यूनतम हाइट 157 सेंटीमीटर होना अनुवार्य है. हालांकि, शारीरिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1. अभ्यर्थी सबसे पहले भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप लॉगिन कर current opportunities पर क्लिक करें.
3. अब आप अप्लाई के लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आप भविष्य के लिए अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.