Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में निकली 2500 पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल
Advertisement

Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में निकली 2500 पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल

भारतीय नौसेना ने 20 मार्च 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें नौसेना के आर्टिफिशियल अपरेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) के 2500 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च 2022 से शुरू होगी.

Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में निकली 2500 पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना में नौकरी करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका. नेवी ने 20 मार्च 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके तहत नौसेना के आर्टिफिशियल अपरेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) यानी सेलर के 2500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च 2022 से शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथी 05 अप्रैल 2022 तय की गई है. 

महत्वपूर्ण बातें
1. ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की तारीख - 29 मार्च 2022
2. एप्लिकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख - 05 अप्रैल, 2022
3. आर्टिफिशियल अपरेंटिस (एए) के लिए पोस्ट - 50
4. सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) के लिए पोस्ट - 2000

इतनी होगी महीने की सैलरी
नौसेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उन्हें शुरुआती ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही इस दौरान उन्हें हर महीने 14,600 रुपए तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. ट्रेनिंग पीरियड खत्म होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को नेवी के डिफेंस पे मैट्रिक्स लेवल-3 में प्रमोट कर दिया जाएगा. इसके बाद उन्हें मंथली सैलरी 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक दी जाएगी.

वहीं, आर्टिफिशियल अपरेंटिस पोस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 5200 रुपए तक का डीए भी दिया जाएगा. इस नौकरी में आप प्रमोशन के जरिए नेवी में मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर के रैंक तक जा सकते हैं.

PNB में 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, जानें सैलरी

इन खास बातों का रखें ध्यान 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की डेट ऑफ बर्थ 01 अक्टूबर 2002 से 31 जुलाई 2005 के बीच होनी जरूरी है. वहीं शैक्षिक योग्यता के अनुसार अभ्यर्थी का मैथ और फिजिक्स के साथ 12वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है. हालांकि, आर्टिफिशियल अपरेंटिस पोस्ट के लिए 12वीं में 60 प्रतिशत अंक स्कोर करना जरूरी है.

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन तीन चरण की परीक्षा के बाद किया जाएगा.

पहला चरण
दोनों पदों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. एक घंटे की इस परीक्षा में अंग्रेजी, साइंस, मैथ और जनरल अवेयरनेस विषय से सवाल पूछे जाएंगे. ये सभी सवाल 12वीं स्तर से पूछे जाएंगे.

Bank Of Baroda Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

दूसरा चरण
इस चरण में अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देना पड़ता है. इसमें कैडेट्स की इन विभिन्न बातों पर ध्यान दिया जाता है. 

- अभ्यर्थी की लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- उसे 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी.
- उसे एक मिनट के अंदर 20 उठक बैठक के साथ 10 पुशअप भी लगाने होंगे.

तीसरा चरण
दोनों चरणों में पास होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद चयनितों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

Trending news