इंफोसिस, विप्रो, HCL सहित ये कंपनियां 1.20 लाख फ्रेशर्स को देंगी जॉब, जानें डिटेल
Advertisement

इंफोसिस, विप्रो, HCL सहित ये कंपनियां 1.20 लाख फ्रेशर्स को देंगी जॉब, जानें डिटेल

रिपोर्ट्स की मानें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के दौरान 40 हजार फ्रेशर्स की भर्ती इन चारों कंपनियों ने की है. आपको बता दें कि इन चारों कंपनियों द्वारा IT सेक्टर में कुल 46 लाख कर्मचारियों में से एक चौथाई कर्मचारियों को नौकरी दिया जाता है. 

इंफोसिस, विप्रो, HCL सहित ये कंपनियां 1.20 लाख फ्रेशर्स को देंगी जॉब, जानें डिटेल

नई दिल्ली.  देशभर के विभिन्न कॉलेज से आईटी की डिग्री लेने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. IT सेवा देने वाली देश की चार बड़ी कंपनियां इस वित्तवर्ष में 1.20 लाख फ्रेशर्स की भर्ती करेंगी. ये भर्तियां इंफोसिस, TCS, विप्रो और HCL द्वारा कॉलेज कैम्पस सहित अन्य रास्तों के जरिए की जाएगी. 

बड़े पैमाने पर कंपनी छोड़ रहे हैं कर्मचारी
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS), विप्रो, इंफोसिस और HCL ने 1.20 लाख नए लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. वहीं, इन कंपनियों में कर्मचारियों के छोड़ कर जाने की दर काफी ज्यादा है. साथ ही नए सेक्टर से आ रही मांग को पूरा करने के लिए भी कर्मचारियों की जरूरत हो रही है.

पहली तिमाही में 40 हजार की भर्ती
रिपोर्ट्स की मानें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के दौरान 40 हजार फ्रेशर्स की भर्ती इन चारों कंपनियों ने की है. आपको बता दें कि इन चारों कंपनियों द्वारा IT सेक्टर में कुल 46 लाख कर्मचारियों में से एक चौथाई कर्मचारियों को नौकरी दिया जाता है. इन चारों ने इस साल के पहले 6 महीने में 1.02 लाख कर्मचारियों को नौकरी दी हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news