आईआरसीटीसी में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, यहां करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1989392

आईआरसीटीसी में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, यहां करें अप्लाई

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या सरकारी संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष होना अनिवार्य है.

आईआरसीटीसी में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, यहां करें अप्लाई

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्रालय के अधीन टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेस देने वाली कंपनी आईआरसीटीसी में अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवदेन मांगे हैं. जिसके तहत कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

शैक्षणिक योग्यता-
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या सरकारी संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष होना अनिवार्य है.

आवेदन प्रक्रिया- 
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को 7-9 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें एनएपीएस के लाभ भी दिए जाएंगे. 

15 महीने की होगी अप्रेंटिशिप-
आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को निर्धारित चयनित किया जाएगा. इसके बाद उन्हें 15 माह की के लिए अप्रेंटिसशिप ऑफर की जाएगी, जिसके दौरान अभ्यर्थियों को पहले बेसिक ट्रेनिंग (500 घंटे) दी जाएगी और इसके बाद 12 माह ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news