JSSC Recruitment 2022: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद काम की खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 25 अगस्त 2022 से हो चुकी है. जानें पूरी डिटेल...
Trending Photos
JSSC Recruitment 2022: झारखंड के उन कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर हैं जो सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams)की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे युवाओं के लिए बेहद काम की खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स (Candidates) आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 25 अगस्त 2022 से हो चुकी है.
कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक jssc.nic.in के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक JSSC TGT PGT Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी JSSC Recruitment 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2855 रिक्त पद भरे जाएंगे.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 है. इच्छुक अभ्यर्थी लास्ट डेट तक अप्लाई करने का इंतजार न करें. समय से आवेदन कर दें.
वैकेंसी डिटेल
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टीजीटी और पीजीटी के कुल 2855 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें से टीजीटी (TGT) के 718 और पीजीटी (PGT) के 2137 पदों को भरा जाएगा.
एकेडमिक क्वालिफिकेशन
टीजीटी (TGT)के लिए आवेदन करने वालों अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बीएड\ बीईएलएड होना चाहिए.
इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास झारखंड TET/CTET का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
PGT के लिए क्वालिफिकेशन
अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
जिसमें ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों पास 50 फीसदी अंकों और एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों पास 45 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया है.