JE Recruitment 2022: राजस्थान सरकार के इन विभागों में 1090 पदों पर वैकेंसी, यहां जानें डिटेल
Advertisement

JE Recruitment 2022: राजस्थान सरकार के इन विभागों में 1090 पदों पर वैकेंसी, यहां जानें डिटेल

राजस्थान सरकार ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer Recruitment) के 1090 खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. 

JE Recruitment 2022: राजस्थान सरकार के इन विभागों में 1090 पदों पर वैकेंसी, यहां जानें डिटेल

नई दिल्ली: JE Recruitment 2022: इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सरकार ने जूनियर इंजीनियर्स के कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. राज्य के तीन विभागों PWD, PHED और स्वायत्त शासन विभाग में JE के 1090 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर भर्ती के योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 21 जनवरी 2022 से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. 

मई में होंगे एग्जाम
JE भर्ती परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम प्लान अभी जारी नहीं किया गया, नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम मई 2022 में आयोजित होंगे. तीन विभागों में से जिस भी विभाग में अभ्यर्थी अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म में उसी हिसाब से अपनी प्रायोरिटी सेट करनी होगी. मेरिट लिस्ट के हिसाब से ही अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा. 

वैकेंसी डिटेल (JE Recruitment 2022 Vacancy Detail)
PWD

  • सिविल JE- 422
  • डिप्लोमा JE- 66

PHED

  • सिविल JE- 204
  • डिप्लोमा JE- 101
  • मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल JE- 37
  • मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल  डिप्लोमा- 26

स्वायत्त शासन विभाग

  • सिविल JE- 145
  • सिविल डिप्लोमा- 36
  • इलेक्ट्रिकल डिग्री- 44
  • डिप्लोमा- 11

ऑनलाइन करें अप्लाई
JE भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. उसके लिए अभ्यर्थियों को SSO ID बनाना होगा, एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरें और फीस जमा कर फॉर्म सबमिट कर दें. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं लिए जाएंगे. 

अभ्यर्थी ध्यान दें, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान के मूल निवासियों को ही रिजर्वेशन का फायदा मिलेगा. दूसरे स्टेट के अभ्यर्थियों को जनरल कैंडिडेट के रूप में अप्लाई करना होगा. 

यह भी पढ़ेंः- CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ में निकलीं बंपर भर्तियां, 12वीं पास को मिलेगी 81000 तक की सैलरी

WATCH LIVE TV

Trending news