KSP Constable Recruitment 2022: कर्नाटक स्टेट पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.ksp.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2022 है. यहां देखें पूरी डिटेल...
Trending Photos
KSP Constable Recruitment 2022: पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार खबर है. दरअसल, कर्नाटक राज्य पुलिस ने सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (सीएआर/डीएआर) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. कर्नाटक स्टेट पुलिस ( Karnataka State Police ) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती ( Constable Bharti 2022 ) के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुलिस कांस्टेबल के कुल 3484 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.ksp.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल दी जा रही है.
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2022 है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट का इंतजार न करें, उससे पहले ही एप्लीकेशन कर दें.
आयु सीमा
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 साल निर्धारित की गई है. जबकि, एससी, एसटी, ओबीसी (2ए, 2बी, 3ए, 3बी) के लिए अधिकतम आयु 27 साल तय है. कर्नाटक के जनजातीय कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु 30 साल है.
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
सेलेक्शन प्रोसेस
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.
जानें कितना मिलेगा
इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 23,500-47,650 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.ksp.gov.in/online-recruitment-application पर जाएं.
अब ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन ऑप्शन को चुनें और अप्लाई करें.