NTPC-ग्रुप डी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, शिकायत दर्ज कराने के लिए RRB ने एक्टिव किया लिंक
Advertisement
trendingNow11082323

NTPC-ग्रुप डी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, शिकायत दर्ज कराने के लिए RRB ने एक्टिव किया लिंक

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह लिंक ऑफिशियल वेबसाइट 28 जनवरी से 16 फरवरी 2022 तक एक्टिव रहेगा. इसके बाद आरआरबी की तरफ से लिंक को हटा लिया जाएगा. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तारीख तक परीक्षा से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा दें.

NTPC-ग्रुप डी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, शिकायत दर्ज कराने के लिए RRB ने एक्टिव किया लिंक

नई दिल्ली. आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षाओं को लेकर देशभर में चल रहे विरोध के बीच बड़ी खबर आई है. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शिकायत और सुझाव दर्ज करा सकते हैं. 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह लिंक ऑफिशियल वेबसाइट 28 जनवरी से 16 फरवरी 2022 तक एक्टिव रहेगा. इसके बाद आरआरबी की तरफ से लिंक को हटा लिया जाएगा. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तारीख तक परीक्षा से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा दें.

एक्सप्लेनर: RRB ग्रुप डी और NTPC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, जानें क्या है बवाल की असली वजह

आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी और एनटीपीसी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया था. इसके लिए परीक्षा जून में संभावित थी. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव होने की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद बोर्ड द्वारा लगभग तीन साल बाद परीक्षा की तारीखों का एलान किया गया है. 

शिकायत दर्ज कराने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी की सीबीटी-1 परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. वहीं, ग्रुप डी की परीक्षा फरवरी में होनी थी. लेकिन छात्रों के विरोध के चलते इस परीक्षा को टाल दिया गया गया है. क्योंकि शिकायतों के निस्तारण के लिए रेल मंत्रालय की तरफ से जो कमेटी गठित की गई है, उसकी रिपोर्ट 4 मार्च को मंत्रालय को दी जाएगी. इसके बाद बोर्ड की तरफ से आगे का एक्शन लिया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news