Job Market News: कोरोना काल में IT सेक्टर में नौकरियों की आई बहार, 110,000 से ज्यादा लोगों की होगी भर्ती
Advertisement
trendingNow1886963

Job Market News: कोरोना काल में IT सेक्टर में नौकरियों की आई बहार, 110,000 से ज्यादा लोगों की होगी भर्ती

Job Market News: देश की 5 टॉप आईटी कंपनियां टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा इस साल 110,000 से ज्यादा लोगों को भर्ती करेंगी। पिछले साल इन कंपनियों ने 90,000 से अधिक भर्तियां की थी. इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर. 

Job Market News

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच नौकरी (Naukri 2021) गवां चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है. साल 2020 के बाद अब साल 2021 में भी कोरोना काल में आईटी सेक्टर में नौकरियों की बहार आई हुई है. जहां एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. देश की 5 टॉप आईटी कंपनी बंपर भर्ती कर रही है.

  1. आईटी सेक्टर में नौकरियों की आई बहार आई हुई है
  2. आईटी कंपनियां जमकर कर्मचारियों की भर्ती कर रही हैं
  3. 5 टॉप कंपनियां 110,000 से ज्यादा लोगों को भर्ती करेंगी

देश की टॉप आईटी कंपनी में बंपर भर्ती

नौकरी देने वाली कंपनियों में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) शामिल हैं। आपको बता दें कि इस भयावह माहौल में इन कंपनियों को तलाश है ऐसी प्रतिभाओं की जो उनके विदेशों ग्राहकों के प्रोजेक्ट पर काम कर सकें और कंपनी का टर्न ओवर बढ़ा सके.

ये भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका! जानिए पात्रता और स्‍टाइपेंड डिटेल

डिजिटल ग्राहक पर जोर

दरअसल, सारी कंपनी अपने डिजिटल ग्राहक पर जोर दे रही है. बताया जा रहा है कि टीसीएस इस साल कैंपस से 40,000 लोगों को भर्ती करने की तैयारी में है। वहीं, इन्फोसिस इस साल करीब 25,000 लोगों को ले सकती है। वहीं, विप्रो ने अब तक किसी तरह का खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी ने कहा कि वह इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा लोगों को हायर करेगा.

इतने लोगों की होगी भर्ती 

एनालिस्ट्स के मुताबिक, देश की 5 टॉप आईटी कंपनियां टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा इस साल 110,000 से ज्यादा लोगों को भर्ती करेंगी। इन कंपनियों ने पिछले साल 90,000 से अधिक लोगों को हायर किया था. बता दें किपिछले साल भी कोरोना के कहर ने लोगों को बेरोजगारी के मुंह में धकेल दिया था. 

ये भी पढ़ें- भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच सहित 300 पदों पर भर्ती, जानें पात्रता संबंधी डिटेल

हायरिंग गतिविधियों में तेजी

स्पेशलिस्ट स्टाफिंग एजेंसी Xpheno के को-फाउंडर कमल करंत के मुताबिक, नया वित्त वर्ष हायरिंग गतिविधियों में तेजी के साथ शुरू हुआ है. हायर प्रोजेक्टेड एट्रीशन, फ्रेशर हायरिंग प्लान और आईटी खर्च की वापसी से हायरिंग एक्टिविटीज में 20 फीसदी तक तेजी देखी जा सकती है. 

ज़ी रोज़गार समाचार पढने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news