Sarkari Naukri 2020: इन जगहों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Advertisement

Sarkari Naukri 2020: इन जगहों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

ज्यादातर लोग प्राइवेट के बजाय सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देते हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो अब आपको सुनहरा मौका मिल रहा है. डिफेंस बायोइंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रोमेडिकल लेबोरेटरी (DEBEL), बेंगलुरु ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

सरकारी नौकरी का मौका

नई दिल्ली: केंद्र और राज्य सरकार ने देशभर के अलग-अलग राज्यों में वैकेंसी की घोषणा की है. अगर आप भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में हैं तो यह खबर खासतौर पर आपके लिए है. कई राज्य की सरकारों और केंद्र सरकार ने अलग-अलग विभागों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. डिफेंस बायोइंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रोमेडिकल लेबोरेटरी (DEBEL), बेंगलुरु ने जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

  1. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका है
  2. DEBEL बैंगलोर ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं
  3. आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2020 तक है

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें. आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है. ये आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना चेक कर लें.

शैक्षिक योग्यता

जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक डिग्री है, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए ऑफिशियल नोटिस देख सकते हैं. DRDO DEBEL भर्ती 2020 के लिए आयु सीमा 28 वर्ष है. सरकारी मानदंडों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी. DRDO DEBEL में चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर रु.31,000/ + घर का किराया भत्ता नियमों के तहत दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Zee Rozgaar: बिहार में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भारी वैकेंसी, ये है डिटेल

यहां भी निकली हैं भर्तियां

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने सीनियर कंसल्टेंट/कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

यह भी पढ़ें- Uranium Corporation Of India: 10वीं पास के लिए नौकरी के कई अवसर, जानें पूरी डिटेल

इनके लिए उम्मीदवार 07 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

रोजगार से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news