विदेश मंत्रालय में नौकरी करने का मौका, पासपोर्ट ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी
Advertisement

विदेश मंत्रालय में नौकरी करने का मौका, पासपोर्ट ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट ऑफिसर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पासपोर्ट अधिकारी के पद पर तीन तरह के आवेदन मंगाए गए हैं.

आवेदन करने वालों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.

नई दिल्ली: आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं? दिन-रात सिर्फ सराकरी नौकरी पाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट ऑफिसर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पासपोर्ट अधिकारी के पद पर तीन तरह के आवेदन मंगाए गए हैं. फिलहाल, यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन ही जारी की गई है. जल्द ही इसे ऑनलाइन भी शुरू किया जाएगा. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें. 

  1. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट ऑफिसर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया
  2. पासपोर्ट अधिकारी के पद पर तीन तरह के आवेदन मंगाए गए हैं
  3. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा

क्या है पूरा नोटिफिकेशन

  • पद का नाम: पासपोर्ट ऑफिसर (01 पद)
  • पद का नाम: डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर (07 पद)
  • पद का नाम: असिस्टेंड पासपोर्ट ऑफिसर (APO): (02 पद)
  • योग्यता: इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए.
  • चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 
  • सैलरी: इस पोस्ट के लिए मासिक आय 15,600 से 39,100 रुपए तय किया गया है. इसके अलावा ग्रेड पे 7600–6600-5400 रुपए है और अलाउसेंस.
  • उम्र सीमा: इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • लोकेशन: नई दिल्ली
  • अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2018 

कैसे होगा सिलेक्शन
आवेदन करने वालों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. जो आवेदनकर्ता लिखित परीक्षा में पास होते हैं तो उन्हें आगे के प्रोसेस के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद उनका इंटरव्यू होगा.

कैसे करें आवेदन
आप भी अगर इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक साइट www.mea.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउडलोड करें और फिर फॉर्म भरकर Ministry of External Affairs के ऑफिस में जमा कराएं.

क्या है पता:
To,
The Ministry of External Affairs
CPV Division,
Patiala House Annexe,
Tilak Marg, New Delhi – 110001.

Trending news