Prabha Dutt Fellowship 2021: महिलाओं को मिलेंगे एक लाख, यहां जानें योग्यता व अन्य Details
Advertisement
trendingNow11022175

Prabha Dutt Fellowship 2021: महिलाओं को मिलेंगे एक लाख, यहां जानें योग्यता व अन्य Details

प्रभा दत्त फेलोशिप प्रोग्राम के तहत अभ्यर्थियों को एक निश्चित समय सीमा में किसी किताब के प्रकाशन पर काम करना होगा. काम हिंदी, अंग्रेजी या रीजनल लैंग्वेज में भी हो सकता है. 

Prabha Dutt Fellowship 2021: महिलाओं को मिलेंगे एक लाख, यहां जानें योग्यता व अन्य Details

नई दिल्लीः Sanskriti- Prabha Dutt Fellowship 2021: पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहीं महिला पत्रकारों के लिए संस्कृति फाउंडेशन द्वारा फेलोशिप प्रोग्राम चलाया जा रहा है. इस प्रोग्राम में एनरोल करवाने पर महिलाओं को 1 लाख रुपये का फेलोशिप ग्रांट मिलेगा. योजना का उद्देश्य महिला पत्रकारों को इन्वेस्टिगेशन और रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है.

फेलोशिप प्रोग्राम के तहत हर साल नए फेलोज़ को शामिल किया जाता है. प्रोग्राम के तहत अभ्यर्थियों को एक निश्चित समय सीमा में किसी किताब के प्रकाशन पर काम करना होगा. काम हिंदी, अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषा में भी हो सकता है. 

उद्देश्य (Prabha Dutta Fellowship 2021 Motive)
योजना का उद्देश्य युवा महिला पत्रकारों का अर्थपूर्ण प्रोजेक्ट्स के माध्यम से विकास करना है. डेडलाइंस और प्रेशर वाले पत्रकारिता के काम से अलग हटकर फेलोशिप प्रोग्राम महिला पत्रकारों को अपने आप को पहचानने का एक अवसर प्रदान करेगा. प्रोग्राम के तहत अभ्यर्थियों को 1 लाख रुपये के साथ ही यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: स्टेशन पर कितनी भी देर तक खड़ी रहे ट्रेन, बावजूद बंद नहीं होता इंजन, जानें वजह

योग्यता (Prabha Dutta Fellowship 2021 Eligibility)

  • फेलोशिप भारत की महिला पत्रकारों के लिए ही है. 
  • महिलाओं की उम्र 25 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. 
  • प्रिंट जर्नलिस्ट ही इस फेलोशिप का पात्र रहेंगे. 
  • फेलोशिप के दौरान अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड पब्लिकेशन हाउस से कुछ आर्टिकल्स पब्लिश करके देना होगा. 
  • फेलोशिप प्रोग्राम के दौरान अभ्यर्थी किसी किताब के प्रकाशन पर भी काम कर सकते हैं. 

शर्तें (Prabha Dutta Fellowship 2021 Terms)

  • फेलोशिप 10 महीने के लिए होगी. 
  • 1 लाख रुपये दो हिस्सों में दिए जाएंगे. प्रोजेक्ट शुरू होने पर पहली किश्त और प्रोजेक्ट समाप्त करने के बाद दूसरी किश्त दी जाएगी. 
  • पहले 4 महीनों के बाद अभ्यर्थी को एक प्रोग्रेस रिपोर्ट सबमिट करनी होगी. 

एग्रीमेंट (Prabha Dutta Fellowship 2021 Agreement)
निरंतर काम के लिए अभ्यर्थियों को संस्कृति प्रतिष्ठान के साथ एक एग्रीमेंट साइन करना होगा. फेलोशिप प्रोग्राम के दौरान अभ्यर्थी किसी ओर फेलोशिप प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हो सकते, न ही वे इस दौरान किसी और प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः- IPS Success Story: सिमाला के नाम से खौफ खाते हैं अपराधी, फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम, जानें सफलता की कहानी
 
इस तरह करें अप्लाई (Prabha Dutta Fellowship 2021 How To Apply)
अभ्यर्थियों को 250-300 शब्दों का दो पेज का CV भेजना होगा, जिसमें उनके प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया गया हो. अभ्यर्थी को अपना पता, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस सीवी के साथ भेजना होगा. प्रोजेक्ट में काम कर रहे दो अन्य लोगों की कॉन्टैक्ट डिटेल्स भी भेजनी होगी. 

एप्लीकेशन फॉर्म भेजते समय सबसे ऊपर 'संस्कृति- प्रभा दत्त फेलोशिप' लिखा होना चाहिए. अभ्यर्थी अपना फॉर्म ईमेल के जरिए भी भेज सकते हैं, यहां विषय के रूप में उन्हें 'संस्कृति- प्रभा दत्त फेलोशिप' लिखना होगा. इस fellowship@sanskritifoundation.org ईमेल आईडी पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भेजना होगा. 

यह भी पढ़ेंः- प्रगति छात्रवृति योजना 2021: लड़कियों को मिलेंगे 30000 Rs, जानें योग्यता और मानदंड

WATCH LIVE TV

Trending news