रेलवे ने निकाली 1700 से भी ज्यादा भर्तियां, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
Advertisement

रेलवे ने निकाली 1700 से भी ज्यादा भर्तियां, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारिख 03 फरवरी, 2020 तय हुई है. 

फाइल फोटो

Indian Railways: रेलवे लगातर भर्तियां निकाल रहा है, हाल ही इंडियन रेलवे ने साउथ ईस्टर्न रेलवे कि तरफ से कुल 1785 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ये एक बेहद ही अच्छा मौका है. अगर आप भी इस नौकरी के लिए अप्लाई करना कहते हैं तो जान लीजिये की इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 04 जनवरी, 2020 से 03 फरवरी, 2020 तक ही खुली रहेंगी. 

महत्वपूर्ण तारिखें और आयु सीमा
रेलवे ने कुल 1785 पदों पर ये भर्तियां निकाली हैं. ये पोस्टस अपरेंटिस के पदों को भरने के लिए हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है, आपको बता दें की इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल तक निर्धारित की गई है. रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तारिख 04 जनवरी, 2020 और आखिरी तारिख 03 फरवरी, 2020 तय हुई है. 

ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता  
जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं में 50% अंकों के साथ और संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास किया होना जरूरी है. अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित अन्य योग्यताओं की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें. 

देना होगा आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना है. उम्मीदवारों को चयन मेरिट के आधार पर चुना जाएगा. 

ये भी देखें:- 

Trending news