REET 2021: राजस्थान रीट के पद बढ़कर होंगे 50000? जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow11032362

REET 2021: राजस्थान रीट के पद बढ़कर होंगे 50000? जानें पूरा मामला

BED और BSTC अभ्यर्थियों के मामले को लेकर कल यानि कि 22 नवंबर को जोधपुर हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के फैसले बाद भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं, काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

REET 2021: राजस्थान रीट के पद बढ़कर होंगे 50000? जानें पूरा मामला

नई दिल्ली. राजस्थान में रीट परीक्षा-2021 (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) का रिजल्‍ट जारी हो गई है. जहां एक तरफ BED और BSTC अभ्यर्थियों को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ रीट अभ्यर्थियों ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों को बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन भी छेड़ दिया है. इसकी वजह से रिजल्ट जारी होने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.

कल होगी मामले में सुनवाई
BED और BSTC अभ्यर्थियों के मामले को लेकर कल यानि कि 22 नवंबर को जोधपुर हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के फैसले बाद भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं, काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

पदों की संख्या बढ़ाने के लिए ट्वीटर पर आंदोलन
31 हजार से पदों की संख्या 50 हजार करने को लेकर एक वर्ग ट्विटर पर लगातार हैश टैग #रीट_के_पद_बढ़ाकर_50000_करो और #रीट_में_पद_50000_करो की मांग कर रहा है. इसको लेकर अभ्यर्थियों द्वारा अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को टैग भी किया जा रहा है.

इस आधार पर कर रहे हैं मांग
आंदोलन कर रहे युवाओं का तर्क है कि 2016 और 2018 में हुई भर्तियों में बैकलॉग के बड़ी संख्या में पद खाली रह गए थे. इसलिए नई भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाया जाए.

WATCH LIVE TV

 

Trending news