REET Exam 2021: जोधपुर HC का बड़ा फैसला, भर्ती प्रक्रिया से 9 लाख अभ्यर्थी बाहर! जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow11035166

REET Exam 2021: जोधपुर HC का बड़ा फैसला, भर्ती प्रक्रिया से 9 लाख अभ्यर्थी बाहर! जानें पूरा मामला

REET Level-1 Exam 2021: रीट लेवल-1 एग्जाम का रिजल्ट नवंबर के शुरुआती सप्ताह में ही जारी कर दिया गया था. 

REET Exam 2021: जोधपुर HC का बड़ा फैसला, भर्ती प्रक्रिया से 9 लाख अभ्यर्थी बाहर! जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: REET Level-1 Exam 2021: राजस्थान की सबसे बड़ी टीचर भर्ती परीक्षा REET लेवल-1 पर बड़ा आदेश जारी किया गया है. बीएड अभ्यर्थियों को सिलेक्शन प्रोसेस से बाहर करने के केस पर जोधपुर हाई कोर्ट (Jodhpur High Court) ने अपना फैसला सुना दिया है. HC ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जाएगा. 

वहीं एग्जाम देने वाले करीब 4 लाख BSTC अभ्यर्थियों को एग्जाम से राहत मिली है. हाईकोर्ट के इस फैसले से करीब 9 लाख बीएड अभ्यर्थी भी प्रभावित होंगे. कोर्ट ने बीएड कैंडिडेट के रिजल्ट भी कैंसिल करने के आदेश जारी किए हैं. 

32,000 पद खाली!
रीट लेवल-1 एग्जाम के तहत राज्य के 32,000 अभ्यर्थियों को शिक्षकों के विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाएगा. पहले 31000 पदों पर भर्तियां होनी थीं, लेकिन बाद में 1000 पदों को बढ़ा दिया गया. रीट का रिजल्ट 2 नवंबर 2021 को जारी कर दिया गया था, लेकिन तब से ही BSTC उम्मीदवार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. 

यह भी पढ़ेंः- UP Police Bharti 2021: 25,000 पोस्ट पर वैकेंसी, जल्द शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया

WATCH LIVE TV

Trending news