सरकारी नौकरी; राजस्थान में सीनियर टीचर के 9760 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement

सरकारी नौकरी; राजस्थान में सीनियर टीचर के 9760 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शिक्षकों के 9,760 पदों पर वैकेंसी निकाली है. अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी; राजस्थान में सीनियर टीचर के 9760 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की तरफ से शिक्षकों के कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आयोग की तरफ से वरिष्ठ शिक्षकों के 9,760 पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी कल यानी 11 अप्रैल 2022 से आवेदन कर सकेंगे. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 तय की गई है. अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा. इसमें अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.           

इन विषयों के लिए इतने पद
1. अंग्रेजी के शिक्षकों के लिए - 1,668 पद
2. हिन्दी के शिक्षकों के लिए - 1,298 पद
3. गणित के शिक्षकों के लिए - 1,613 पद   
4. संस्कृत के शिक्षकों के लिए - 1,800 पद
5. विज्ञान के शिक्षकों के लिए - 1,565 पद
6. सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के लिए - 1,640 पद  
7. पंजाब के शिक्षकों के लिए - 70 पद 
8. उर्दू के शिक्षकों के लिए - 106 पद

Govt. Jobs; ECIL में 1625 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

आवेदन शुल्क
1. जलरल कैटेगरी और राजस्थान के क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदक शुल्क - 350 रुपए
2. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदक शुल्क - 250 रुपए
3. राजस्थान के एससी कैटेगरी, एसटी कैटेगरी और वे जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उनके लिए आवेदक शुल्क - 150 रुपए
4. टी.एस.पी क्षेत्र के एससी कैटेगरी, एसटी कैटेगरी और बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के लिए आवेदक शुल्क - 150 रुपए

ऐसे करें आवेदन 
1. अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा.
4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आवेदन फॉर्म भरें. 
5. इसमें मांगी गई सभी जानकारी को आप सही ढंग से भरें.
6. अंत में आप आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर के रख लें. 

Trending news